IND vs NZ ODI Series : वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा रहा है. भारत ने अभी तक बायलेटरल करीब 7 सीरीज खेली है जिसमें सभी पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है.
IND vs NZ ODI Series : साल 2026 की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीम टीम करने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. खास बात यह रही कि जिस कोटाम्बी स्टेडियम को चुना गया है, वहां पर पहली बार पुरुष इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले वडोदरा में मेजबानी रिलायंस स्टेडियम करता रहा है, लेकिन अब शहर कोई इंटरनेशनल पहचान मिलने जा रही है. इसी बीच अब टीम इंडिया के उस अभेद्य किले के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जहां से दोनों देशों के बीच में 50 ओवरों की द्विपक्षीय भिड़ंत दिसंबर 1988 से शुरू होता है. उस वक्त से लेकर अब तक 7 बार एकदिवसीय सीरीज को खेली जा चुकी है और खास बात यह रही कि सबका नतीजा एक-सा रहा.
लास्ट टाइम टीम इंडिया ने 4-0 से हराया
बीते 37 सालों में न्यूजीलैंड भारत की सरजमीं पर 1987 के विश्व कप के दौरान पहली खेलने के लिए आई थी, लेकिन वह एक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट था. असली मुकाबला साल 1988 में शुरू हुआ और उस दौरान न्यूजीलैंड पहली बार बाइलेटरल ODI सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंची. 4 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने उस वक्त न्यूजीलैंड को 4-0 से हरा दिया. जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड को आखिरी वनडे सीरीज में भी 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इतिहास के इस पक्ष का भी ध्यान रखना चाहिए कि साल 2024 में टेस्ट सीरीज में मामला बिल्कुल उलट गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उतरी और उस दौरान कीवी टीम ने 0-3 से क्लीन स्वीप कर दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास पहली बार था जब भारतीय टीम को किसी दूसरी टीम ने क्लीन स्वीप कर दिया था. अब भले ही एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है लेकिन वह टेस्ट सीरीज की चुभन अभी भी टीम इंडिया को बनी हुई है.
वनडे सीरीज में भारत का रहा दबदबा
वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड एकतरफा रहा है और अगर 2024 की टेस्ट सीरीज को छोड़ दें तो टेस्ट फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन रहा है. अभी तक अपनी सरजमीं पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करीब 40 मुकाबले खेले हैं जिसमें 31 में जीत दर्ज की है और एक मुकाबला का कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया. साथ ही ओवरऑल रिकॉर्ड में भी भारत काफी आगे है. साथ ही दोनों टीमों के बीच में करीब 120 वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 62 और न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है. साथ ही एक मुकाबला टाई हो गया और 7 का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. वहीं, ज्यादातर वनडे सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा रहा है और न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया
शुभमन गिल (C), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (WK), श्रेयस अय्यर (VC), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (WK), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल.
यह भी पढ़ें- कल से होगी WPL की धमाकेदार शुरुआत, यहां से देख पाएंगे फ्री में मैच; नीचे पढ़ें विस्तार से जानकारी
