WPL 2026: इस बार महिला प्रीमियर लीग की दीवानगी सिर चढ़कर बोलने वाली है. महिला क्रिकेट टीम विश्व कप जीतने के बाद पहली बार भारतीय धरती पर किसी लीग को खेलने के लिए उतरेंगी और उन्हें सारी दुनिया देखेगी.
WPL 2026: साल 2025 बीत चुका है और नए साल की शुरुआत के साथ ही त्योहारों का दौर भी शुरु हो गया है. इसी कड़ी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप जीतने के बाद नए टूर्नामेंट महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में कदम रखने जा रही हैं और यह लीग भारत के साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को अपनी ओर आकर्षित करेगी. ये लीग 9 जनवरी से 5 फरवरी तक नवी मुंबई और बड़ौदा में खेली जाएगी. चार हफ्तों चलने वाली लीग में 22 मुकाबले हाई-वोल्टेज करंट देखने को मिलेगा. अभी तक मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खिताब जीतने का अनुभव है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स इसका स्वाद चखने के लिए तरस रही है.
इस बार होगा भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
फिलहाल ये तीनों टीम इस बार ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगी. बताया जा रहा है कि बीते तीन सीजन ये वाला संस्करण बिल्कुल अलग होने वाला है और ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय टीम के विश्व कप जीतने के बाद क्रिकेट फैंस का हौसला, स्टेडियम का माहौल और खिलाड़ियों की लोकप्रियता नए पैमानों को छूने का काम करेगा. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा अब सिर्फ क्रिकेट नहीं रह गई हैं बल्कि वह ब्रांड बन गई हैं. इस बार भारतीय खिलाड़ी किसी के दबाव में नहीं बल्कि कामयाबी के आत्म विश्वास के साथ मैदान में उतरेंगी. साथ ही लोगों की उम्मीदों पर भी खरा उतरनी की कोशिश करेंगी, क्योंकि आत्मविश्वास चरम पर होने वाला है.
WPL में लगेंगे इस साल चार चांद
साल 2007 में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद आईपीएल ने नया परचम लहराने का काम किया था और इस बार भारतीय महिला क्रिकेट ने एकदिवसीय विश्व कप जीता है तो यह भी WPL को चार चांद लगाने का काम करेगी. आपको बताते चलें कि इंग्लैंड में टी-20 विश्व कप 2026 आयोजित होने वाला है, ऐसे में WPL में भारतीय टीम को कई स्तरों पर सीखने को मिलेगा और वह अनुभव विश्व कप में देखने को मिल सकता है. इसके अलावा पिछले सीजन में क्रांति गौड़, काश्वी गौतम और श्री चरणी नई प्रतिभाओं ने अपना शानदार खेल दिखाया था और भविष्य में भारतीय टीम में शामिल होने की तरफ भी इशारा किया था. यही वजह है कि WPL सिर्फ एक लीग नहीं रह गई है बल्कि भविष्य में नए क्रिकेटरों बनाने की एक लेबोरेट्री बन गई है.
यह भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट मैच में ENG को AUS ने 5 विकेट से हराया, बैजबॉल की निकाली हवा; सीरीज पर किया 4-1 से कब्जा
