Venezuela Acting President: डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल मीडिया साइट पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुद को वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट घोषित कर दिया है.
12 January, 2026
Venezuela Acting President: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी तरह से वेनेजुएला पर कब्जा कर लिया है. पहले ही राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करके उन्होंने दुनिया में भूचाल ला दिया था और अब उनकी नई पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल मीडिया साइट पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुद को वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट घोषित कर दिया है. इस पोस्ट में उन्होंने खुद को जनवरी, 2026 से वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया है. यानी अब ट्रंप दो देशों को संभालेंगे.
खुद को बताया कार्यवाहक राष्ट्रपति
पोस्ट में ट्रंप का डेज़िग्नेशन अमेरिका के 45वें और 47वें प्रेसिडेंट के तौर पर भी है, जिन्होंने 20 जनवरी, 2025 को पद संभाला था. इसी के साथ उनकी प्रोफाइल में वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद भी जुड़ गया है. हालांकि विकिपिडिया के पेज पर ऐसा कोई पद उनके नाम के साथ नहीं जोड़ा गया है. बता दें वेनेजुएला के वाइस प्रेसिडेंट और तेल मंत्री, डेल्सी रोड्रिगेज ने पिछले हफ़्ते देश के अंतरिम प्रेसिडेंट के तौर पर शपथ ली. यह फोटो ऐसे समय में शेयर की गई है जब ट्रंप वेनेजुएला के तेल भंडार को लेकर तेल कंपनियों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं और ईरान और ग्रीनलैंड के खिलाफ लगातार धमकी भरे बयान दे रहे हैं.

मादुरो की गिरफ्तारी
इस महीने की शुरुआत में, US ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ ऑपरेशन चलाया , जिसमें मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार करके न्यूयॉर्क ले जाया गया. न्यूयॉर्क में उन पर नार्को-टेररिज़्म साज़िश के आरोप के तरह मुकदमा चालाय जाएगा. ट्रंप ने कहा है कि US तब तक “वेनेज़ुएला को चलाएगा” जब तक हम एक सुरक्षित, सही और समझदारी भरा ट्रांज़िशन नहीं कर लेते. हम यह रिस्क नहीं ले सकते कि कोई और वेनेज़ुएला पर कब्ज़ा कर ले, जिसके मन में वेनेज़ुएला के लोगों का हित न हो.”
वेनेजुएला के पर ट्रंप का कब्जा
ट्रंप ने कहा था कि वेनेजुएला में अंतरिम अधिकारी US को 30 से 50 मिलियन बैरल “हाई-क्वालिटी, सैंक्शन्ड तेल” देंगे, जिसे उसके मार्केट प्राइस पर बेचा जाएगा. उस पैसे को मैं, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के प्रेसिडेंट के तौर पर कंट्रोल करूंगा, ताकि यह पक्का हो सके कि इसका इस्तेमाल वेनेजुएला और यूनाइटेड स्टेट्स के लोगों के फायदे के लिए हो! मैंने एनर्जी सेक्रेटरी क्रिस राइट से इस प्लान को तुरंत लागू करने के लिए कहा है. इसे स्टोरेज शिप से ले जाया जाएगा और सीधे यूनाइटेड स्टेट्स में अनलोडिंग डॉक पर लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- वेनेजुएला के बाद क्यूबा पर कब्जा करेंगे ट्रंप! मार्को रूबियों को राष्ट्रपति बनाने पर दिया समर्थन
