US Suspends Immigrant Visa: अमेरिका ने खतरे वाले 75 देशों के लोगों के लिए वीजा पर बैन लगा दिया है, हालांकि यह बैन टूरिस्ट वीजा पर लागू नहीं होता है.
15 January, 2026
अमेरिका ने आधिकारीक तौर पर बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत 75 “खतरे वाले” देशों के लोगों के लिए वीजा पर बैन लगा दिया है. हालांकि अमेरिका घूमने जाने वाले लोगों पर बैन लागू नहीं होगा. 75 “हाई-रिस्क” देशों के लोगों के लिए इमिग्रेंट वीज़ा पर ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन की नई रोक, टूरिस्ट या वर्क वीजा पर लागू नहीं होगी और इसका असर उन लोगों पर पड़ेगा जो US में स्थायी रूप से रहना चाहते हैं.
21 जनवरी से बैन लागू
स्टेट डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा, “प्रेसिडेंट ट्रंप ने साफ कर दिया है कि इमिग्रेंट्स को फाइनेंशियली आत्मनिर्भर होना चाहिए और अमेरिकियों पर फाइनेंशियल बोझ नहीं बनना चाहिए. डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट सभी पॉलिसी, रेगुलेशन और गाइडेंस का पूरा रिव्यू कर रहा है ताकि यह पक्का किया जा सके कि इन हाई-रिस्क देशों के इमिग्रेंट्स यूनाइटेड स्टेट्स में वेलफेयर का इस्तेमाल न करें या पब्लिक पर बोझ न बनें.” यह बैन 21 जनवरी से लागू हो जाएगा. बता दें, ट्रंप सत्ता में आने के बाद से ही अवैध प्रवासियों को लेकर कड़े नियम लागू कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने खतरे वाले 75 देशों के लोगों के वीजा पर बैन लगा दिया है.

इन देशों पर लगा बैन
बैन होने वाले देशों में अफ़गानिस्तान, अल्बानिया, अल्जीरिया, एंटीगुआ और बारबुडा, आर्मेनिया, अज़रबैजान, बहामास, बांग्लादेश, बारबाडोस, बेलारूस, बेलीज़, भूटान, बोस्निया, ब्राज़ील, बर्मा, कंबोडिया, कैमरून, केप वर्डे, कोलंबिया, कोट डी आइवर, क्यूबा, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ द कांगो, डोमिनिका, इजिप्ट, इरिट्रिया, इथियोपिया, फ़िजी, गाम्बिया, जॉर्जिया, घाना, ग्रेनाडा, ग्वाटेमाला, गिनी, हैती, ईरान, इराक, जमैका, जॉर्डन, कज़ाकिस्तान, कोसोवो, कुवैत, किर्गिज़स्तान, लाओस, लेबनान, लाइबेरिया, लीबिया, मैसेडोनिया, मोल्दोवा, मंगोलिया, मोंटेनेग्रो, मोरक्को, नेपाल, निकारागुआ, नाइजीरिया, पाकिस्तान, रिपब्लिक ऑफ़ द कांगो, रूस, रवांडा, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, सेनेगल, सिएरा लियोन, सोमालिया, साउथ सूडान, सूडान, सीरिया, तंजानिया, थाईलैंड, टोगो, ट्यूनीशिया, युगांडा, उरुग्वे, उज्बेकिस्तान, यमन शामिल है.
डिपार्टमेंट ने कहा कि यह बैन टूरिस्ट वीज़ा पर लागू नहीं होती है और यह खास तौर पर इमिग्रेंट वीजा एप्लिकेंट के लिए है. उसने आगे कहा, “टूरिस्ट वीजा नॉन-इमिग्रेंट वीजा होते हैं.” इमिग्रेंट वीजा (IV) उस व्यक्ति को जारी किया जाता है जो “यूनाइटेड स्टेट्स में परमानेंटली रहना चाहता है.”
डुअल नेशनल्स को मिली छूट
75 देशों की लिस्ट में शामिल नहीं किसी देश के वैलिड पासपोर्ट के साथ अप्लाई करने वाले डुअल नेशनल्स को इस रोक से छूट दी गई है. डिपार्टमेंट ने साफ किया कि इस गाइडेंस के तहत कोई भी इमिग्रेंट वीज़ा कैंसिल नहीं किया गया है. X पर एक पोस्ट में, व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन 75 देशों से इमिग्रेंट वीज़ा प्रोसेसिंग तब तक रोकेगा जब तक US यह पक्का नहीं कर लेता कि “आने वाले इमिग्रेंट पब्लिक पर बोझ नहीं बनेंगे या अमेरिकी टैक्सपेयर्स से पैसा नहीं निकालेंगे. अमेरिका फर्स्ट.”
यह भी पढ़ें- अब सुधरेंगे भारत-US रिश्ते! जयशंकर ने की रुबियो से फोन पर बात, जानें ट्रेड डील पर अपडेट
News Source: Press Trust of India (PTI)
