Home Lifestyle बहन की शादी के फंक्शन में शीशे सा चमका Kriti Sanon का लुक, आप भी ऐसा लहंगा पहनकर लूट लें महफिल

बहन की शादी के फंक्शन में शीशे सा चमका Kriti Sanon का लुक, आप भी ऐसा लहंगा पहनकर लूट लें महफिल

by Preeti Pal
0 comment
बहन की शादी के फंक्शन में शीशे सा चमका Kriti Sanon का लुक, आप भी ऐसा लहंगा पहनकर लूट लें महफिल

Kriti Sanon Mirror Work Lehenga: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की शादी हुई है. वेडिंग फंक्शन में दोनों बहनों ने एक से बढ़कर एक लुक दिए. हालांकि, फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आया कृति का मिरर लहंगा लुक.

17 January, 2026

Kriti Sanon Mirror Work Lehenga: फैशन की दुनिया में जब भी मिरर वर्क की बात होती है, तो अक्सर ये डर रहता है कि कहीं ये ओवर न लगे. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी बहन के वेडिंग फंक्शन में जिस लहंगे को पहना, उसने मिरर वर्क की परिभाषा ही बदल दी. ये आउटफिट किसी भी ऐसी शाम के लिए एकदम परफेक्ट है जहां आपको दिल खोलकर डांस करना हो, शानदार फोटो खिंचवानी हों और लोगों के बीच अपनी चमक बिखेरनी हो. यानी अगर आप कृति सेनन की तरह हर महफिल की शान बनना चाहती हैं, तो मिरर वर्क लहंगे पर जरूर गौर करें.

सादगी और शाइन का कॉम्बो

कृति सेनन का ये लुक इसलिए खास है क्योंकि इसमें शाइन तो भरपूर है, लेकिन ये चमक आंखों को चुभती नहीं है. उनके आउटफिट के ब्लाउज को खास चंदेरी फैब्रिक से तैयार किया गया है. ब्लाउज में पतली स्पैगेटी स्ट्रैप्स और डीप नेकलाइन दी गई है, जो कृति को एक मॉडर्न और बोल्ड लुक दे रही थीं. ब्लाउज पर मिरर वर्क, जरी और ल्यूरेक्स धागों का ऐसा काम किया गया है कि, देखते ही आंखों को सुकून सा मिलता है. पीछे की तरफ दी गई लटकनें और उन पर झूलते शीशे एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहे थे.

 यह भी पढ़ेंःशादी हो या ऑफिस, Yami Gautam का कम्फर्टेबल देसी स्टाइल है हर लड़की की पहली पसंद, देखें उनके 6 शानदार लुक्स

कलर और मिरर

कृति सेनन का ये खूबसूरत लहंगा खास चंदेरी फैब्रिक से बना है. इसमें कई रंगों के फूलों का पैटर्न वर्टिकल पैनल में सजाया गया है. ये डिजाइन बहुत दिमाग लगाकर बनाया गया है, ताकि इतने सारे कलर्स और भारी बॉर्डर होने के बावजूद लहंगा देखने में हैवी ना लगे. लहंगे के नीचे का हिस्सा बड़े साइज़ के मिरर वर्क वाले बॉर्डर से खत्म होता है, जो पूरे घेर को एक शानदार फिनिशिंग देता है.

स्टाइलिंग टिप्स

कृति सेनन के अपने इस रोशनआरा लहंगा सेट को खूबसूरत और ट्रेडिशनल जूलरी के साथ स्टाइल किया. मेकअप की बात करें तो उन्होंने इसे बहुत ही बैलेंस रखा. आंखों में डार्क काला काजल, परफेक्ट आइब्रो और मैट बेस के साथ हल्का हाईलाइटर कृति के चेहरे पर अलग ही शाइन एड कर रहा था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को हाफ टाइ किया, जिससे गले की जूलरी साफ नजर आए.

फैशन टिप्स

अगर आप भी कृति सेनन जैसा लाइट और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो आप अपना खुद का स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं. आप चूड़ियों को पूरी तरह भूलकर नेकलेस पर फोकस रख सकती हैं. वहीं, आप मिरर वर्क लहंगे को ट्रांसपेरेंट केप के साथ भी लेयर कर सकती हैं. वहीं, बालों को पीछे की तरफ स्लीक करके बांधना या लो बन बनाना इस हैवी वर्क वाले लहंगे के साथ काफी अच्छा रहेगा. कृति सेनन का ये लुक उन सभी लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन है जो अपनी शादी या फंक्शन में कुछ हटकर और शाइनी पहनना चाहती हैं.

 यह भी पढ़ेंःस्टाइलिश भी, गरम भी! इस Winter Season वॉर्डरोब में शामिल करें ये 6 शानदार Woolen कुर्ता सेट्स यह भी पढ़ेंः

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?