Home Latest News & Updates ‘ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं’, ट्रंप की धमकियों के खिलाफ एकजुट हुए हजारों लोग, 9 साल की बच्ची ने भी उठाई आवाज

‘ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं’, ट्रंप की धमकियों के खिलाफ एकजुट हुए हजारों लोग, 9 साल की बच्ची ने भी उठाई आवाज

by Neha Singh
0 comment
Greenland Protest

Greenland Protest: ग्रीनलैंड के लोग ट्रंप के खिलाफ एकजुट हो गए हैं. शनिवार को हजीरों ग्रीनलैंड के लोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरे.

18 January, 2026

Greenland Protest: ग्रीनलैंड को खरीदेने के लिए वैश्विक स्तर पर अमेरिका की आलोचना हो रही है. इसी के साथ अब ग्रीनलैंड के लोग भी इसके खिलाफ एकजुट हो गए हैं. शनिवार को हजीरों ग्रीनलैंड के लोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरे. उन्होंने विरोध के लिए अपना नेशनल फ़्लैग लहराया और सेल्फ-गवर्नेंस के सपोर्ट में “ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है” के नारे लगाए. जमा देने वली ठंड में ग्रीनलैंड की राजधानी नुउक के छोटे से डाउनटाउन में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

बच्चे से लेकर बूढ़े तक प्रदर्शन में शामिल हुए

हर उम्र के ग्रीनलैंड निवासी कॉन्सुलेट जाते समय पारंपरिक गाने सुन रहे थे. 47 साल की मैरी पेडरसन ने कहा कि अपने बच्चों को रैली में लाना जरूरी था “ताकि उन्हें दिखाया जा सके कि उन्हें अपनी बात कहने की इजाजत है.” उन्होंने कहा, “हम अपने देश, अपनी संस्कृति और अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं.” उनकी 9 साल की बेटी, अलास्का ने अपना खुद का “ग्रीनलैंड बिक्री के लिए नहीं है” साइन बनाया. लड़की ने कहा कि उसके टीचरों ने उन्हें स्कूल में NATO के बारे में सिखाया है. उसने कहा, “वे हमें बताते हैं कि अगर कोई दूसरा देश या कोई और आपको धमका रहा है तो कैसे खड़े हों.”

‘पागलपन छोड़े ट्रंप’

नुउक में एक पुलिस ऑफिसर टॉम ओल्सन ने कहा कि शनिवार का प्रदर्शन वहां अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन था. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इससे उन्हें पता चल जाएगा कि हम यूरोप में एक साथ खड़े हैं. हम बिना लड़े हार नहीं मानेंगे.” ग्रीनलैंड की पार्लियामेंट की पूर्व मेंबर टिली मार्टिनुसेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन “इस पागलपन वाले आइडिया को छोड़ देगा. शुरू में वे खुद को हमारा दोस्त और साथी बता रहे थे, कि वे ग्रीनलैंड को हमारे लिए डेन्स से बेहतर बनाना चाहते थे,” जबकि बैकग्राउंड में दूसरे लोग नारे लगा रहे थे और अब वे हमें सीधे-सीधे धमका रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि NATO और ग्रीनलैंड की ऑटोनॉमी को बचाने की कोशिश टैरिफ का सामना करने से ज़्यादा ज़रूरी है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह संभावित आर्थिक असर को नज़रअंदाज़ नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा, “यह आज़ादी की लड़ाई है. यह NATO के लिए है, यह हर उस चीज़ के लिए है जिसके लिए वेस्टर्न हेमिस्फ़ेयर दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद से लड़ रहा है.”

विरोध के बाद ट्रंप ने लगाया टैरिफ

विरोध प्रदर्शन के बाद ट्रंप ने फिर से टैरिफ के जरिए धमकी दी. ट्रंप ने घोषणा की कि वे ग्रीनलैंड पर US के कंट्रोल का विरोध करने वाले आठ यूरोपियन देशों के सामान पर फ़रवरी से 10 परसेंट इंपोर्ट टैक्स लगाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर यूनाइटेड स्टेट्स द्वारा “ग्रीनलैंड की पूरी खरीद” के लिए कोई डील नहीं हुई, तो 1 जून को यह रेट बढ़कर 25 परसेंट हो जाएगा. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, “यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका डेनमार्क या इनमें से किसी भी देश के साथ बातचीत के लिए तुरंत तैयार है, जिन्होंने हमारे द्वारा उनके लिए किए गए सभी कामों के बावजूद, बहुत कुछ खतरे में डाला है.”

यह भी पढ़ें- ग्रीनलैंड दो या टैक्स दो, अमेरिका का विरोध करने वाले EU देशों को झटका, ट्रंप ने लगाया 10% टैरिफ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?