Trump Tariff on EU: ट्रंप ने शनिवार को ऐलान किया कि वह फरवरी से आठ यूरोपियन देशों से आने वाले सामान पर 10 परसेंट इंपोर्ट टैक्स लगाएंगे.
18 January, 2026
Trump Tariff on EU: अब तक भारत और चीन जैसे देशों पर टैरिफ लगाने वाले अमेरिका ने यूरोपीय देशों पर भी टैरिफ का बम फोड़ दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अपनी बात मनवाने के लिए अपने मित्र देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं. ट्रंप ने शनिवार को ऐलान किया कि वह फरवरी से आठ यूरोपियन देशों से आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत इंपोर्ट टैक्स लगाएंगे, क्योंकि वे ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कंट्रोल का विरोध कर रहे हैं. इससे यूरोप में US पार्टनरशिप का खतरनाक टेस्ट हो सकता है.
जून में बढ़ जाएगा टैरिफ
ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड्स और फिनलैंड पर फरवरी से 10 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर यूनाइटेड स्टेट्स द्वारा “ग्रीनलैंड की पूरी और टोटल खरीद” के लिए कोई डील नहीं हुई, तो 1 जून को यह रेट बढ़कर 25 परसेंट हो जाएगा. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, “यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका डेनमार्क या इनमें से किसी भी देश के साथ बातचीत के लिए तुरंत तैयार है, जिन्होंने हमारे द्वारा उनके लिए किए गए सभी कामों के बावजूद, बहुत कुछ खतरे में डाला है.”
रिश्तों में आएगी दरार
टैरिफ की धमकी ट्रंप और अमेरिका के पुराने NATO पार्टनर्स के बीच एक मुश्किल दरार ला सकती है, जिससे 1949 से चले आ रहे इस गठबंधन में और तनाव आ सकता है. ट्रंप ने बार-बार ट्रेड पेनल्टी का इस्तेमाल करके अपने साथियों और दुश्मनों को अपनी मर्ज़ी के मुताबिक झुकाने की कोशिश की है, जिससे कुछ देशों से इन्वेस्टमेंट कमिटमेंट मिले हैं और दूसरों से विरोध हुआ है. यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट, उर्सुला वॉन डेर लेयेन, और यूरोपियन काउंसिल के हेड, एंटोनियो कोस्टा ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि टैरिफ “ट्रांसअटलांटिक रिश्तों को कमज़ोर करेंगे और खतरनाक गिरावट का खतरा पैदा करेंगे.” उन्होंने कहा कि यूरोप “अपनी संप्रभुता बनाए रखने के लिए कमिटेड” रहेगा.
ग्रीनलैंड पर हक जताता है अमेरिका
ग्रीनलैंड NATO सहयोगी डेनमार्क का एक सेमी-ऑटोनॉमस इलाका है जिसे ट्रंप US नेशनल सिक्योरिटी के लिए बहुत ज़रूरी मानते हैं. ट्रंप लंबे समय से कहते रहे हैं कि उन्हें लगता है कि U.S. को स्ट्रेटेजिक जगह पर मौजूद और मिनरल से भरपूर ग्रीनलैंड का मालिकाना हक होना चाहिए, ग्रीनलैंड की आबादी लगभग 57,000 है और इसकी सुरक्षा डेनमार्क करता है. इस महीने की शुरुआत में वेनेजुएला के निकोलस मादुरो को हटाने के मिलिट्री ऑपरेशन के एक दिन बाद उन्होंने अपनी मांगें और तेज कर दीं.
यह भी पढ़ें- US-पाक मिलिट्री एक्सरसाइज पर कांग्रेस का हमला, कहा- शेखी बघारने वाली डिप्लोमेसी को झटका
