Home Latest News & Updates ‘न्यूजीलैंड ने जितने रन बनाए, उतनी मैंने…’ कीवियों के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बाद शशि थरूर ने कसा तंज

‘न्यूजीलैंड ने जितने रन बनाए, उतनी मैंने…’ कीवियों के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बाद शशि थरूर ने कसा तंज

by Sachin Kumar
0 comment
India defeated New Zealand 48 runs Shashi Tharoor

Shashi Tharoor: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की जीत ने फैंस को खुश कर दिया. इसी कड़ी में शशि थरूर का एक पोस्ट भी काफी वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने लिखा कि न्यूजीलैंड ने जितने रहने बनाए उससे ज्यादा तो मैंने सेल्फी ले ली.

Shashi Tharoor: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रही पांच मैचों की टी-20 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया. इस मैच ने भारतीय फैंस का जितना मनोरंजन हुआ, उससे ज्यादा कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) की एक एक्स पोस्ट ने खूब सुर्खियों बटोरी. अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मैदान पर हर पल को किया इंजॉय

नागपुर में मैच देखने के लिए पहुंचे शशि थरूर ने स्टेडियम का माहौल को ध्यान में रखकर खूब इंजॉय किया और इसके बाद उन्होंने एक मजेदार ट्वीट भी किया. शशि थरूर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आज रात नागपुर दौरे को स्टेडियम में बैठकर IND vs NZ T20 मैच देखकर खत्म किया, किसी एयर-कंडीशन्ड बॉक्स में नहीं, जो 45,000 दर्शकों के जोश और शोर से बिल्कुल अलग हो. न्यूजीलैंड ने जितने रन बनाए, उससे ज़्यादा सेल्फी देनी पड़ीं, लेकिन मैच और जीत का पूरा मजा आया. उनकी इस पोस्ट पर फैंस का जमकर रिएक्शन सामने आ रहा है और ये ट्वीट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया.

कैसा रहा मैच का हाल?

नागपुर में खेले गए टी-20 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने बोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन लगा दिए. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 84 रन बना दिए और उन्होंने अपनी तूफानी पारी के दौरान 8 छक्के और 5 चौके लगाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32 का योगदान दिया, जबकि रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में नाबाद 44 रनों की शानदार पारी खेली.

लक्ष्य को प्राप्त करने में नाकाम रही NZ

भारतीय टीम की तरफ दिए गए 239 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 190 रन ही बना सकी. इसके बाद टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को 48 रनों से जीत लिया. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के आगे ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई और रन रेट लगातार दबाव में रहा. वहीं, विस्फोटक पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया है.

News Source: Press Trust of India (PTI)

यह भी पढ़ें- क्या पावरप्ले में Abhishek से कोई बड़ा हिटर नहीं? कीवी गेंदबाजों को जमकर धोया; पहली बार किया ऐसा कारनामा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?