गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार नौ महिला अग्निवीर भारतीय वायु सेना के बैंड दल का हिस्सा होंगी. महिला अग्निवीर 77वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर संगीत बजाते हुए मार्च करेंगी.
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार नौ महिला अग्निवीर भारतीय वायु सेना के बैंड दल का हिस्सा होंगी. महिला अग्निवीर 77वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर संगीत बजाते हुए मार्च करेंगी. भारतीय वायु सेना ने यह भी घोषणा की कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट अक्षिता धनकर 26 जनवरी को औपचारिक परेड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी. स्क्वाड्रन लीडर जगदीश कुमार के नेतृत्व में वायु सेना का 144 सदस्यीय मार्चिंग दल होगा. स्क्वाड्रन लीडर निकिता चौधरी, फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रखर चंद्रकार और फ्लाइट लेफ्टिनेंट दिनेश मुरली भारतीय वायु सेना दल में अतिरिक्त अधिकारी के रूप में सेवा देंगे. भारतीय वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परेड में दो चरणों में होने वाले फ्लाईपास्ट में कुल 29 विमान जिनमें 16 लड़ाकू विमान, चार परिवहन विमान और नौ हेलीकॉप्टर शामिल होंगे. अधिकारी ने बताया कि पहला चरण परेड के साथ-साथ चार फॉर्मेशन के साथ होगा और शेष चार फॉर्मेशन परेड समाप्त होने के बाद होंगे.
निकिता चौधरी की पहली भागीदारी
वायु मुख्यालय के समारोह निदेशालय के एयर कमोडोर इमरान एच जैदी ने बताया कि 75 सदस्यीय भारतीय वायु सेना बैंड में 66 अग्निवीर और बाकी वायु योद्धा होंगे. उन्होंने कहा कि 66 अग्निवीर में नौ महिला अग्निवीर शामिल होंगी और यह पहली बार होगा जब वे परेड में भारतीय वायु सेना बैंड का हिस्सा बनेंगी. 33 वर्षीय स्क्वाड्रन लीडर कुमार ने कहा कि यह गणतंत्र दिवस परेड में मेरा पहला अनुभव है. कर्तव्य पथ पर अपनी सेवा का प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है. स्क्वाड्रन लीडर कुमार ने पीटीआई को बताया कि हम अभ्यास के लिए सुबह करीब 4 बजे पहुंचते हैं और फिर 7-8 घंटे अभ्यास करते हैं ताकि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें. 30 वर्षीय स्क्वाड्रन लीडर निकिता चौधरी भी पहली बार औपचारिक परेड में भाग ले रही हैं.
गूंजेगा ‘सारे जहां से अच्छा’ का संगीत
कहा कि अगर युद्ध परिदृश्य में हमारी कोई महत्वपूर्ण भूमिका होती है तो भारतीय वायु सेना की टुकड़ी का हिस्सा बनना बहुत ही शानदार अनुभव होता है. फ्लाइट लेफ्टिनेंट मुरली ने कहा कि ठंड एक चुनौती है, लेकिन यह जानकर हौसला मिलता है कि आपको इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया है, जिसमें इतना सम्मान निहित है. भारतीय वायु सेना का बैंड सलामी मंच पर पहुंचने से पहले ‘निदार योद्धा’ और ‘सारे जहां से अच्छा’ सहित कई धुनें बजाएगा. यह मंच के सामने ‘साउंड बैरियर’ बजाएगा और उसके बाद ‘लड़ाकू’ बजाएगा. उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली 19 वर्षीय अग्निवीर सुरभि शर्मा बैंड का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने पीटीआई को बताया कि भारत के गौरवशाली इस प्रतिष्ठित परेड का हिस्सा बनना मेरे लिए एक अनूठा सम्मान है.
ये भी पढ़ेंः भारत का गणतंत्रः आप ने अंकों का ऐसा संगम पहले कभी नहीं देखा! तारीखः 26… दिनः 26 वां… साल 26
News Source: Press Trust of India (PTI)
