Maharashtra Local Body Election : महाराष्ट्र में लोकल बॉडी इलेक्शन के नतीजे आने के बाद अचलपुर नगर परिषद काफी सुर्खियों में आ गया है. यहां पर कमेटी मेंबर बनाने के लिए BJP, AIMIM और कांग्रेस एक मंच पर आए हैं.
Maharashtra Local Body Election : महाराष्ट्र में BMC समेत राज्य की सभी नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और सहयोगी दलों के साथ मिलकर मेयर बनवाने पर लेकर चर्चा कर रही है. इसी कड़ी में अचलपुर नगर परिषद को लेकर एक ऐसा पेंच फंस गया है कि BJP, AIMIM और कांग्रेस को एक मंच पर आना पड़ा है. दूसरी तरफ विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं और बीजेपी नेताओं का कहना है कि हम एक हिंदुत्व की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं, यही वजह है कि AIMIM के साथ गंठबंधन पर एतराज है. वहीं, भारी विरोध के बीच अमरावती जिले की अचलपुर नगर परिषद में BJP, AIMIM और कांग्रेस ने एक साथ आकर अलग-अलग कमेटियों के चेयरपर्सन का चुनाव बिना किसी विरोध के कर दिया.
ऐसे हुआ पदों का बंटवारा
बीते महीने अचलपुर में हुए लोकल बॉडी चुनावों में कांग्रेस ने 41 में से 15, बीजेपी ने 9, AIMIM ने 3, प्रहार जनशक्ति पार्टी ने 2, NCP ने 2 और निर्दलीय ने 10 सीटें जीतीं. इस गठबंधन के बाद AIMIM के एक पार्षद को शिक्षा और खेल समिति का चेयरपर्सन बिना किसी विरोध के चुन लिया गया. इसी तरह कांग्रेस के एक सदस्य को पानी आपूर्ति समिति के चेयरमैन बनाया गया, जबकि बीजेपी के एक पार्षद को महिला और बाल कल्याण समिति का हेड बना दिया गया.
मैं हिंदुत्व की विचारधारा को मानता हूं
वहीं, अचलपुर के BJP विधायक प्रवीण तायडे ने बताया कि जब यह गठबंधन हुआ तो उस दौरान मुझे भरोसे में नहीं लिया गया. विधायक ने आगे कहा कि लोकल बॉडी इलेक्शन के दौरान उन्हें सिर्फ वार्ड नंबर-1 के चुनाव की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके अलावा बीजेपी और AIMIM के बीच हुए समझौते को लेकर उन्होंने कहा कि मैं हिंदुत्व विचारधारा वाला विधायक हूं और हमारी पार्टी भी हिंदुत्व विचारधारा मानती है. हालांकि, हमारे हाई कमान जो फैसला लेंगे मैं उसे जरूर मानूंगा.
बीजेपी ने अकोला जिले की अकोट नगर परिषद में AIMIM के साथ समझौता किया. हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की फटकार के बाद इस गठबंधन को खत्म कर दिया. अंबरनाथ नगर परिषद में शिवसेना को दूर रखने के लिए BJP और कांग्रेस ने हाथ मिलाया. इसके बाद कांग्रेस हाई कमान ने अपने सभी 12 पार्षदों को सस्पेंड कर दिया, लेकिन वे जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें- धार भोजशाला पर SC का बड़ा फैसला, बसंत पंचमी पूजा और नमाज पर दिया ये निर्देश
