International Destinations: इस वक्त भारत के कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अगर आप भी इससे परेशान हो चुके हैं, तो फ्लाइट बुक कीजिए और इन देशों में मना आइए गर्मी वाली छुट्टियां.
24 January, 2026
भारत में फरवरी का महीना बड़ा अजीब होता है. नॉर्थ इंडिया में ठंड जाने का नाम नहीं लेती, मानसून दूर होता है और दिल बस यही चाहता है कि कहीं सुनहरी धूप, समंदर की लहरें और सुकून भरी गर्मी मिल जाए. कई ट्रेवलर हर साल यही करते हैं. यानी जब आप घर पर स्वेटर पहनकर कांप रहे होते हैं, तब कुछ लोग दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर अपनी छुट्टियां बिताते हैं. वैसे भी फरवरी सिर्फ एक महीना नहीं, बल्कि दुनिया घूमने का इनविटेशन भी है. चाहे आपको ऑस्ट्रेलिया के बीच पसंद हों या थाईलैंड की मस्ती, आज आपके लिए दुनिया के ऐसे बेहतरीन ठिकाने चुने हैं जहां आपको मिलेगी प्यारी सी धूप और खर्चे की पूरी वसूली.

ऑस्ट्रेलिया
जब भारत में फरवरी के महीने में गुलाबी ठंड होती है, तब ऑस्ट्रेलिया में पीक समर यानी अच्छी खासी गर्मी होती है. सिडनी में टेंपरेचर 26-27 डिग्री के आसपास रहता है. दिन काफी लंबे और धूप से भरे होते हैं. सिडनी का बोंडी बीच अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. अगर आप शांति चाहते हैं, तो मैनली बीच भी जा सकते हैं. जो लोग एडवेंचर के शौकीन हैं, उन्हें ग्रेट बैरियर रीफ जरूर जाना चाहिए. फरवरी के महीने में वहां अंडरवॉटर दुनिया देखने का बेस्ट टाइम है. यहां जाने के लिए भारतीय को ऑस्ट्रेलिया के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (ETA) की जरूरत होती है, जिसे आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

थाईलैंड
कम बजट में लग्जरी फील करनी है तो, आप फरवरी के महीने में थाईलैंड घूमने की प्लानिंग भी कर सकते हैं. यहां का टेंपरेचर 28 से 32 डिग्री के बीच रहता है. मानसून जा चुका होता है और उमस काफी कम हो जाती है. नीले आसमान के नीचे सफेद रेत पर लेटने का मजा ही कुछ और है. थाईलैंड जाकर आप फुकेत और क्राबी के बीचों पर मस्ती कर सकते हैं. अगर भीड़ से बचना है, तो को याओ नोई (Koh Yao Noi) टापू पर जा सकते हैं. बैंकॉक के मंदिर और वहां का स्ट्रीट फूड आपकी ट्रिप में चार चांद लगा देंगे. भारतीयों के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि उन्हें थाईलैंड में 60 दिनों तक ‘वीजा-फ्री’ एंट्री मिलती है.

यह भी पढ़ेंःकहां है भारत Coconut Island? कैसे पहुंचें और अपनी छुट्टियों को कैसे बनाएं यादगार, जानें पूरी डिटेल
बेलीज
सेंटर अमेरिका का छोटा सा देश बेलीज फरवरी में बिल्कुल स्वर्ग जैसा लगता है. वहां का टेंपरेचर तब 26 से 29 डिग्री के बीच रहता है और बारिश नाममात्र की होती है. यहां आप कैरिबियन बीच का आनंद लेने के साथ-साथ घने जंगलों में प्राचीन माया सभ्यता के खंडहर देख सकते हैं. इसके अलावा के कौल्कर (Caye Caulker) में स्नोर्कलिंग और डाइविंग का एक्सपीरियंस भी वर्ल्ड क्लास होगा. भारतीय नागरिकों को बेलीज में 30 दिनों के लिए वीजा की जरूरत नहीं है.

मॉरीशस
मॉरीशस में फरवरी का मतलब है सुहाना मौसम. वहां पर 26-28 डिग्री टेंपरेचर रहता है. कभी-कभी दोपहर में हल्की बूंदें पड़ जाती हैं, जो मॉरीशस के मौसम को और भी रोमांटिक बना देती हैं. वहां नॉर्थ कोस्ट का ‘ग्रैंड बे’ अपने आलीशान रिसॉर्ट्स के लिए मशहूर है. ‘ब्लैक रिवर गॉर्जेस नेशनल पार्क’ में आप नेचर के करीब फील करते हैं. वहां जाकर चामरेल की ‘सात रंगों वाली धरती’ देखना न भूलें. भारत के लोगों के लिए अच्छी खबर ये है कि उनके लिए मॉरीशस में 60 दिनों के लिए वीजा-फ्री एंट्री है.

केप टाउन
फरवरी का महीना साउथ अफ्रीका में गर्मियों के खत्म होने का टाइम होता है. भीड़ कम होती है और धूप खिली रहती है. यहां जाकर आप टेबल माउंटेन पर केबल कार की सवारी कर सकते हैं और पूरे शहर का नजारा देख सकते हैं. ‘बोल्डर्स बीच’ पर पेंगुइन्स के साथ फोटो खिंचवाएं. अगर आपको वाइन पसंद है, तो यहां के वाइनरी टूर्स दुनिया भर में मशहूर हैं. यहां जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत होती है, जो वीएफएस ग्लोबल (VFS Global) के जरिए आसानी से मिल जाता है.
यह भी पढ़ेंः असम का वो शहर जिसे दुनिया कहती है चाय Capital, क्या है इसकी अनसुनी कहानी, जिसने सिखाई सबको चुस्की लगानी?
