Special Train: रेलवे ने 27 और 28 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच विशेष आरक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
Special Train: जम्मू-कश्मीर में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के कारण सड़क और हवाई यातायात बाधित होने के मद्देनजर उत्तरी रेलवे के जम्मू डिवीजन ने फंसे हुए यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए अगले सप्ताह कटरा से श्रीनगर के बीच विशेष आरक्षित ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. अधिकारियों ने बताया कि मंडल रेलवे प्रबंधक जम्मू विवेक कुमार के निर्देशानुसार 27 और 28 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच विशेष आरक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और 27 व 28 जनवरी को वंदे भारत ट्रेनों के न चलने को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन चलाई जाएगी. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, जो कश्मीर को देश के शेष भाग से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है, शुक्रवार को बनिहाल सेक्टर में भारी बर्फबारी के कारण पिछले दो दिनों से बंद रहने के बाद रविवार को आंशिक रूप से खोल दिया गया. वहीं बर्फ से ढके कश्मीर में हवाई सेवाएं भी बाधित रहीं.
भारी बर्फबारी की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने 26 जनवरी से 27 जनवरी की शाम तक कश्मीर के अधिकांश हिस्सों और जम्मू के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. अधिकारियों ने बताया कि विशेष आरक्षित ट्रेन 27 जनवरी को सुबह 8:10 बजे एसएमवीडी कटरा से रवाना होगी और बनिहाल रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 11 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन उसी दिन दोपहर 2 बजे श्रीनगर से प्रस्थान करेगी और रास्ते में समान पड़ावों के साथ शाम 5 बजे एसएमवीडी कटरा पहुंचेगी. इसी तरह विशेष आरक्षित ट्रेन 28 जनवरी को सुबह 10:30 बजे एसएमवीडी कटरा से रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन बनिहाल रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. वापसी यात्रा में विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04630 उसी दिन दोपहर 3 बजे श्रीनगर से रवाना होगी और शाम 6 बजे एसएमवीडी कटरा पहुंचेगी.
हिमपात से हवाई और सड़क यातायात प्रभावित
अधिकारियों ने बताया कि मार्ग में पड़ने वाले पड़ाव पहले जैसे ही रहेंगे. जम्मू के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा 27 और 28 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के लिए जारी भारी बारिश और हिमपात की चेतावनी को देखते हुए इस विशेष आरक्षित ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले 23 जनवरी को हिमपात के कारण हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ था. इसके बाद फंसे हुए यात्रियों को श्रीनगर से कटरा तक वंदे भारत ट्रेन द्वारा पहुंचाया गया था. इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को कश्मीर आने-जाने के लिए एक उपयुक्त विकल्प प्रदान करने के लिए यह विशेष आरक्षित ट्रेन चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बर्फीले तूफान से ठप पड़ा अमेरिका, कई राज्यों में आपातकाल घोषित, लाखों घरों की बिजली गुल
News Source: Press Trust of India (PTI)
