Home Top News दिग्गज नेता अच्युतानंदन और एक्टर धर्मेंद्र को मिला पद्म विभूषण, पद्मश्री से चमके ये खेल सितारे

दिग्गज नेता अच्युतानंदन और एक्टर धर्मेंद्र को मिला पद्म विभूषण, पद्मश्री से चमके ये खेल सितारे

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
दिग्गज नेता अच्युतानंदन और अभिनेता धर्मेंद्र को मिला पद्म विभूषण, पद्मश्री से चमके ये खेल सितारे

Padma Award: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कम्युनिस्ट नेता वीएस अच्युतानंदन तथा अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत वर्ष 2026 के लिए द्वितीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.

Padma Award: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कम्युनिस्ट नेता वीएस अच्युतानंदन तथा अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत वर्ष 2026 के लिए द्वितीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने वर्ष 2026 के लिए 131 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. इनमें पांच पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री शामिल हैं. पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज केटी थॉमस को लोक मामलों के लिए, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीतकार और वायलिन वादक एन राजम को कला के लिए और प्रख्यात मलयालम पत्रकार पी नारायणन को साहित्य व शिक्षा के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. गृह मंत्रालय ने बताया कि पार्श्व गायिका अलका याग्निक, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, अभिनेता ममूटी और बैंकर उदय कोटक को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे, जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन और भाजपा नेता वीके मल्होत्रा ​​को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है, जबकि अभिनेता और हास्य कलाकार सतीश शाह को मरणोपरांत पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

पूर्व जेएनयू कुलपति को पद्मश्री

टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा क्रिकेटर रोहित शर्मा, महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर और हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. मंत्रालय ने बताया कि पूर्व जेएनयू कुलपति एम जगदीश कुमार, पूर्व प्रसार भारती सीईओ शशि शेखर वेम्पति और अभिनेता आर माधवन और प्रोसेनजीत चटर्जी भी पद्मश्री से सम्मानित होने वालों में शामिल हैं. इसके अलावा पुडुचेरी के के पजानिवेल को प्राचीन तमिल हथियार आधारित मार्शल आर्ट सिलंबम को बढ़ावा देने के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है, जबकि वरिष्ठ पत्रकार कैलाश चंद्र पंत को साहित्य और शिक्षा श्रेणी में सम्मानित किया गया है. हरियाणा के खेम राज सुंद्रियाल को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के हजारों कारीगरों को टेपेस्ट्री और जामदानी बुनाई तकनीक को संरक्षित करने और सिखाने के लिए पद्मश्री के लिए चुना गया है.

अच्युतानंदन के परिवार ने जताई खुशी

दिवंगत मार्क्सवादी नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के परिवार ने रविवार को उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त की. सीपीआई (एम) के संस्थापक सदस्यों में से एक अच्युतानंदन का पिछले साल जुलाई में 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उनके बेटे वीए अरुण कुमार ने कहा कि मेरे पिता को दिया गया यह सम्मान बहुत मूल्यवान है और हम इसे स्वीकार करके प्रसन्न हैं. उन्होंने कहा कि परिवार अभी भी अच्युतानंदन के निधन के सदमे से उबर नहीं पाया है. उन्होंने कहा कि केरल भर से लोग अभी भी स्मारक पर आते हैं. उनके प्रति लोगों का प्रेम आज भी उतना ही ताजा है. कुछ लोग अभी भी आकर शोक व्यक्त करते हैं, जिससे हमें भी दुख होता है.

ये भी पढ़ेंः बस कंडक्टर से पद्मश्री तक: अंके गौड़ा के ‘पुस्तक माने’ और उनके अद्वितीय जज्बे को देश का सलाम

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?