Home Top News ‘वंदे मातरम के 150 साल’ सभी राज्य के कलाकारों ने किया खास प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

‘वंदे मातरम के 150 साल’ सभी राज्य के कलाकारों ने किया खास प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

by Neha Singh
0 comment
VANDE Mataram

77th Republic Day: देश आज 77वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हो गया है.

26 January, 2026

इस साल गणतंत्र दिवस की थीम ‘वंदे मातरम के 150 साल’ पर आधारित है. सभी राज्यों की झांकी निकलने के बाद संस्कृति मंत्रालय ने वंदे मातरम की झांकी निकाली. झांकी में बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय और वेंद मातरम के गीत को दिखाया गया. इसके बाद सभी राज्य के कलाकारों ने वंदे मातरम गीत पर एक सामूहिक प्रदर्शन किया.

vande matram

कर्तव्य पथ पर भारत की पहली स्वदेशी रूप से डिज़ाइन की गई आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल, हाई मोबिलिटी रिकॉनैसेंस व्हीकल (HMRV) को दिखाया गया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल किए गए इंटीग्रेटेड ऑपरेशनल सेंटर को दिखाता हुई एक झांकी भी पेश की गई. इस डिस्प्ले में तीनों सेनाओं के बीच तालमेल और सामूहिक ताकत को दिखाया गया. इसके बाद सशस्त्र बलों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया. इसके बाद राजपूत रेजीमेंट, असम रेजीमेंट समेत सभी रेजीमेंट का मार्च हुआ. अब सभी राज्यों की झाकियां दिखाई जा रही हैं.

देश आज 77वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. राष्ट्रगान के साथ कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हो गया है. कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाई जा रही है. ब्रह्मोस और सूर्यास्त्र मिसाइल की झलक दिखाई गई है. इसके बाद आकाश एयर मिसाइल सिस्टम ने लोगों को आकर्षित किया. इससे पहले 129 हेलीकॉप्टर यूनिट के चार Mi-17 1V हेलीकॉप्टरों ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर फूलों की बारिश करते हुए फ्लैग फॉर्मेशन में उड़ान भरी. इस हेलीकॉप्टर फॉर्मेशन की अगुवाई ग्रुप कैप्टन आलोक अहलावत ने की.

राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई है. यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर समारोह में पहुंच चुके हैं. अब राष्ट्रपति मुर्मू जवानों को सम्मानित कर रही हैं. राष्ट्रपति ने ग्रुप कैप्टन शुभांषु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया है.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यह अवसर विकसित भारत बनाने के हमारे सामूहिक संकल्प में नई ऊर्जा और उत्साह भरे.” कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में, भारत अपनी विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तैनात नई गठित यूनिट्स और प्रमुख हथियार प्रणालियों के मॉक-अप शामिल हैं. इस साल के कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘वंदे मातरम’ के 150 साल है.

कर्तव्य पथ पर दिखेंगी 30 झाकियां

इस साल परेड में 30 खूबसूरत झाकियां दिखाई जाएंगी. 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झाकियां दिखाई जाएंगी और 13 सरकारी विभागों और मंत्रालयों की झाकियां भी शामिल होंगी. इस साल परेड के लिए बाड़ों का नाम देश भर में बहने वाली नदियों जैसे ब्यास, ब्रह्मपुत्र, चंबल, चिनाब, गंडक, गंगा, घाघरा, गोदावरी, सिंधु, झेलम, कावेरी, कोसी, कृष्णा, महानदी, नर्मदा, पेन्नार, पेरियार, रावी, सोन, सतलुज, तीस्ता, वैगई और यमुना के नाम पर रखा गया है.

40 देशों के भिक्षू होंगे शामिल

संस्कृति मंत्रालय ने रविवार को कहा कि दिल्ली में दो-दिवसीय ग्लोबल बुद्धिस्ट समिट में शामिल हुए 40 देशों के भिक्षुओं का एक बड़ा समूह कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में “सम्मानित मेहमानों” में शामिल होगा. यह समिट इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्फेडरेशन (IBC) ने मंत्रालय के सहयोग से 24-25 जनवरी को आयोजित किया था. इसका विषय था “सामूहिक ज्ञान, एकजुट आवाज़ और आपसी सह-अस्तित्व.”

चप्पे-चप्पे पर नजर

अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है और पूरे शहर में मल्टी-लेयर सिक्योरिटी नेट में 30,000 से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अकेले नई दिल्ली ज़िले में लगभग 10,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिसमें सेरेमोनियल परेड का रास्ता और हाई-सिक्योरिटी ज़ोन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को डिप्लॉयमेंट प्लान, पॉइंट-वाइज़ ब्रीफिंग और इमरजेंसी उपायों के बारे में बताया गया है, और रिहर्सल भी की गई हैं. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली इलाके में, परेड के रास्ते और आस-पास की जगहों सहित, 3,000 से ज़्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जो एडवांस्ड वीडियो एनालिटिक्स और फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) से लैस हैं.

यह भी पढ़ें- संवैधानिक कर्तव्यों को समझें: मतदान के दौरान लालच से दूर रहने की राष्ट्रपति मुर्मू की सलाह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?