Home Latest News & Updates Stock Market में लौटी रौनक! Sensex-Nifty ने पकड़ी रफ्तार, Axis Bank के शेयर में बहार

Stock Market में लौटी रौनक! Sensex-Nifty ने पकड़ी रफ्तार, Axis Bank के शेयर में बहार

by Preeti Pal
0 comment
Stock Market में लौटी रौनक! लाल निशान के बाद Sensex-Nifty ने पकड़ी रफ्तार, Axis Bank के शेयर में बहार

Stock Market Bounce Back: कई दिनों बाद आज इंडियन शेयर मार्केट में रौनक दिखी है. लाल निशान के बाद मार्केट ने ऐसा बाउंस बैक किया कि, इन्वेस्टर्स के चेहरे खिल गए.

27 January, 2026

आज सुबह इंडियन शेयर मार्केट में एक दिलचस्प खेल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट के साथ खुलने के बाद, इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने शानदार बाउंस बैक किया. अब दोनों ग्रीन ज़ोन में कारोबार कर रहे हैं. ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों और ब्लू-चिप बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी ने बाजार का मूड पूरी तरह से बदल दिया है. सुबह बाजार खुलते ही 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 417.68 अंक गिरकर 81,120.02 पर आ गया था. वहीं, 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी में भी 111.1 अंकों की गिरावट देखी गई, ये 24,937.55 पर खुला.

पॉजिटिव टेरिटरी

हालांकि, ये मंदी ज्यादा देर टिक नहीं पाई. जल्द ही, दोनों बेंचमार्क इंडेक्स संभल गए और पॉजिटिव टेरिटरी में आ गए. खबर लिखे जाने तक, बीएसई सेंसेक्स 298.06 अंक ऊपर 81,814.74 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा निफ्टी 91.85 अंक की बढ़त के साथ 25,151.15 पर ट्रेड कर रहा था. 30 सेंसेक्स कंपनियों में से Axis Bank, Adani Ports, UltraTech Cement, Bharat Electronics, Tata Steel, NTPC, और State Bank of India आज के टॉप गेनर्स में शामिल थे. वहीं, Axis Bank में 4% से ज्यादा का उछाल देखा गया, क्योंकि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 4% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 4% से ज्यादा टूट गए, क्योंकि तीसरी तिमाही के नतीजे निवेशकों को खुश नहीं कर पाए. महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारूती सुजुकी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ICICI Bank के शेयर्स आज भी दबाव में रहे.

इन पर भी दें ध्यान

HCL Technologies सिंगापुर की एक फर्म Finergic Solutions को 19 मिलियन SGD में खरीदेगी. एशियाई बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे, और ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में मामूली नरमी आई. यानी ये कहा जा सकता है कि आज का दिन बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. हालांकि, फिलहाल इन्वेस्टर्स का जोश हाई है और बाजार पॉजिटिव नोट पर आगे बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः Adani साम्राज्य पर फिर मंडराए संकट के बादल, अमेरिकी समन की खबरों से शेयर बाजार में मचा हड़कंप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?