Battle of Galwan Maatrubhumi: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान जल्द ही अपने फैंस के लिए नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ लेकर आ रहे हैं. फिल्म का पहला गाना ‘मातृभूमि’ लोगों का दिल जीत रहा है. हालांकि, इस गाने की भी अपनी एक अलग कहानी है. आप भी जानें.
27 January, 2026
सुपरस्टार सलमान खान के फैंस उनकी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज़ हो चुका है, जो लोगों के दिलों को छू रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के पीछे एक बहुत कहानी छिपी हुई है? इस गाने की रूह और इसके लिरिक्स के पीछे छिपी प्रेरणा किसी और की नहीं, बल्कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की है. वाजपेयी की कविताओं ने दशकों तक करोड़ों भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की लौ जलाए रखी.

मातृभूमि
हाल ही में फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के मेकर्स ने इस वॉर ड्रामा का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज किया है. इस गाने को सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, लेकिन ये गाना और खास हो जाता है, जब हमें पता चलता है कि इसके बोल अटल बिहारी वाजपेयी जी के भाषणों और उनकी कविताओं से इंस्पायर हैं. दरअसल, अटल जी की बातें हमेशा से ही सादगी, गरिमा और एक पोयटिक पावर का कॉम्बिनेशन रही हैं. वही जादू इस गाने में भी साफ महसूस किया जा सकता है.
‘मातृभूमि’ का मिजाज
‘मातृभूमि’ गाने में सलमान खान एक इंडियन आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी का कैरेक्टर निभा रही हैं. गाने के विजुअल्स बहुत ही खूबसूरती से एक सैनिक की लाइफ के दो पहलुओं को दिखाते हैं. एक तरफ घर का सुकून है, जहां सलमान अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बहुत ही अच्छा टाइम बिता रहे हैं. दूसरी तरफ गलवान के वॉर ज़ोन की तस्वीरें हैं, जो रोंगटे खड़े कर देती हैं. हिमेश रेशमिया के म्यूज़िक और समीर अंजान के लिरिक्स को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाजों ने एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है.
फिल्म की खासियत
ये फिल्म साल 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई उस ऐतिहासिक झड़प पर बेस्ड है, जिसमें हमारे 20 वीर जवानों ने अपना बलिदान दिया था. फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया ने किया है और इसे ‘सलमान खान फिल्म्स’ के बैनर तले बनाया गया है. पिछले साल दिसंबर में आए फिल्म के टीज़र ने पहले ही हलचल मचा दी थी, जिसमें सलमान का एक सीरियस आर्मी ऑफिसर वाला अवतार देखने को मिला था. लद्दाख की बर्फीली वादियों और ऊंचे पहाड़ों पर सैनिकों को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, ये फिल्म उसी स्ट्रगल की कहानी है. वहीं, अटल जी की विरासत और सलमान खान के स्टारडम का ये कॉम्बिनेशन ऑडियन्स के लिए काफी शानदार होने वाला है. ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
यह भी पढ़ेंः नन्ही ‘नीला’ से Ranveer की ‘यालीना’ तक, Bollywood पर राज करने की तैयारी में Dhurandhar की सारा!
