Adani Group Stocks: ट्रंप के नरम रुख के बावजूद शेयर मार्केट में उठापटक जारी है. इस बीच सबसे बड़ा झटका अडाणी ग्रुप के शेयर होल्डर्स को लगा है.
24 January, 2026
शेयर बाजार में शुक्रवार का दिन अडाणी ग्रुप के इन्वेस्टर्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. जैसे ही खबर आई कि अमेरिकी रेगुलेटर (SEC) ने गौतम अडाणी और सागर अडाणी को समन भेजने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है, वैसे ही इस ग्रुप की कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह ढह गए. ग्रुप के शेयरों में 13 प्रतिशत तक की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे इन्वेस्टर्स के करोड़ों रुपये स्वाहा हो गए.
एक खबर ने बिगाड़ा खेल
मामला न्यूयॉर्क की एक अदालत से जुड़ा है, जहां अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने कहा कि वो भारतीय ऑफिसर्स के जरिए गौतम अडाणी को समन पहुंचाने में सफल नहीं हुए. अब उन्होंने कोर्ट से इजाजत मांगी है कि वो ईमेल के जरिए ये समन भेज सकें. दरअसल, ये पूरा विवाद धोखाधड़ी और 265 मिलियन डॉलर के रिश्वत से जुड़ा है, जो नवंबर 2024 में शुरू हुआ था.
इन शेयर्स का बुरा हाल
शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही अडाणी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई. सबसे ज्यादा मार अडाणी ग्रीन एनर्जी पर पड़ी, जिसका शेयर 13.20 प्रतिशत गिरकर 785 रुपये पर ट्रेड करने लगा. इसके पीछे सिर्फ अमेरिका से आई खबर ही नहीं, बल्कि खराब क्वार्टरली रिजल्ट भी थे. कंपनी का प्रोफिट पिछले साल के 474 करोड़ रुपये से 99 प्रतिशत घटकर सिर्फ 5 करोड़ रुपये रह गया है. अडाणी ग्रुप की बड़ी कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर भी 9.38 प्रतिशत तक लुढ़क गए. अडाणी पोर्ट्स और अडाणी पावर में भी 8-9 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई. सिर्फ इतना ही नहीं, ग्रुप से जुड़ी बाकी कंपनियों जैसे अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी और एसीसी के शेयरों में भी 3 से 6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
यह भी पढ़ेंःटैरिफ का खेल खेलते रह गए ट्रंप, भारत और यूरोप ने कर डाली ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’, जानें कैसे होगा फायदा
अडाणी ग्रुप ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर अडाणी ग्रुप ने मजबूती से अपना पक्ष रखा. ग्रुप के प्रवक्ता ने सभी आरोपों को बेसलेस बताया और कहा कि वो कानूनों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि अमेरिकी के जस्टिस डिपार्टमेंट और SEC के आरोप गलत हैं. अडाणी ग्रुप इस मामले में सभी कानूनी रास्तों का इस्तेमाल करेगा.
मार्केट पर असर
अडाणी ग्रुप के शेयर्स में आई तगड़ी गिरावट का असर पूरे शेयर बाजार पर दिखा. बीएसई सेंसेक्स 769 अंक गिरकर 81,537 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 241 अंकों की गिरावट देखी गई. फिलहाल इन्वेस्टर्स की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में अडाणी ग्रुप को लेकर अमेरिका क्या फैसला लेगा. तब तक के लिए शेयर मार्केट के इस उतार-चढ़ाव वाले सफर में और सावधान रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेंः कितने अमीर हैं Zomato के नए CEO अल्बिंदर ढींडसा, जानें पैसा और परिवार के बारे में
News Source: Press Trust of India (PTI)
