T20 World Cup: टी-20 विश्व कप में पैट कमिंस को जगह नहीं मिली है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कारण बताया है कि वह फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हो पाए और यही वजह है कि टीम को भारी झटका लगा है.
T20 World Cup: टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins) टीम से बाहर हो गए हैं और उनके अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट भी टीम से बाहर हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस और बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को टीम में जगह दी गई.
क्यों नहीं हुए टीम में शामिल
पैट कमिंस लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे और यही वजह थी कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के ज्यादातर मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि टी-20 विश्व कप में वह वापसी कर लेंगे. लेकिन टूर्नामेंट में शुरू होने में अब 7 दिन का समय बचा है, लेकिन वह पूरी तरह सही नहीं हो पाए. इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को टीम से बाहर रखने का फैसला करना पड़ा. कमिंस टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनके नेतृत्व में ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 को जीता था.
हेजलवुड ने पास किया फिटनेस टेस्ट
जोश हेजलवुड, टिम डेविड और नाथन एलिस की तिकड़ी ने टी-20 विश्व कप के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. एशेज से पहले हैमस्ट्रिंग चोट लगने की वजह से हेजलवुड को टीम में शामिल नहीं किया गया. वहीं, डेविड चोट के कारण बिग बैश लीग और पाकिस्तान के खिलाफ भी सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए, जबकि एलिस भी चोट की वजह से बीबीएल नहीं खेल पाए थे.
AUS को ग्रुप-बी में शामिल किया गया
टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी में रखा गया है और उससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और इसकी मेजबानी भारत-श्रीलंका कर रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में शामिल किया गया है, जिसमें ओमान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका मौजूद हैं.
ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिचेल मार्श (C), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहेनमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जांपा.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने दिया खास ‘मंत्र’, BCCI ने फोटो शेयर करके कही ये बात
News Source: Press Trust of India (PTI)
