Home Top 2 News असम की सुदीप्ता ने असंभव को किया संभव, पैरों से लिखकर हायर सेकेंडरी में लहराया परचम

असम की सुदीप्ता ने असंभव को किया संभव, पैरों से लिखकर हायर सेकेंडरी में लहराया परचम

by Rashmi Rani
0 comment
Assam 12th board result

AHSEC HS Result 2024: सुदीप्ता भौमिक असम के सोनितपुर जिले में ढेकियाजुली की रहने वाली हैं. सुदीप्ता ने हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन में 67 परसेंट हासिल किए हैं.

10 May, 2024

AHSEC HS Result 2024: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने 9 मई को एचएस रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. इस साल कुल 88.64 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. वहीं, इन में ढेकियाजुली की रहने वाली सुदीप्ता भौमिक ने कुछ ऐसा कर दिया है जो कोई सोच भी नहीं सकता है. उनके हाथों और गर्दन में दिक्कत है, लेकिन फिर भी सुदीप्ता ने हार नहीं मानी और पैरों से लिखना शुरू किया. आज उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने हायर सेकेंडरी में 67 परसेंट नंबर लाकर परचम लहरा दिया.

सुदीप्ता ने 67 परसेंट किया हासिल

सुदीप्ता भौमिक असम के सोनितपुर जिले में ढेकियाजुली की रहने वाली हैं. सुदीप्ता ने हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन में 67 परसेंट हासिल किए हैं. सुदीप्ता बचपन से ही लिखने और तस्वीरें बनाने के लिए पैरों का इस्तेमाल करती हैं.
सुदीप्ता के हाथों और गर्दन में दिक्कत है. बावजूद इसके 67 परसेंट नंबर हासिल कर वे लोगों के बीच मिसाल बन गई हैं.सुदीप्ता की मां ने बताया कि उसे पढ़ने में दिलचस्पी थी. उसके शिक्षक ने डांस और आर्ट के साथ-साथ उसकी पढ़ाई में भी मदद की. सुदीप्ता ने कहा कि वो अपनी डिसेबिलिटी को रुकावट नहीं बनने देंगी और सपनों को पूरा जरूर करेंगी.

स्ट्रीम वाइज कितने छात्र-छात्राएं हुए पास

अगर स्ट्रीम वाइज पर्सेंटेज की बात करें तो आर्ट्स में कुल 89.18 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. साइंस में कुल 89.88 प्रतिशत और कॉमर्स में 87.80 प्रतिशत पास हुए हैं. असम बोर्ड 12वीं परीक्षा 12 फरवरी से 13 को आयोजित की गई थी. कुल 280216 छात्र-छात्राएं परिक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 139486 लड़के और 142732 लड़कियां शामिल थी.

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?