UP Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी लोकसभा सीट पर एक ऩिर्दलीय उम्मीदवार विनोद कुमार यादव अपना पर्चा भरने के लिए घोड़े पर सवार होकर पहुंचे.
वाराणसी लोकसभा सीट पर अंतिम यानी सातवें चरण में 01 जून को मतदान होना है. नरेन्द्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र होने के चलते यह सीट सर्वाधिक चर्चा में है. इस बीच बतौर ऩिर्दलीय उम्मीदवार विनोद कुमार यादव अपना पर्चा भरने के लिए घोड़े पर सवार होकर पहुंचे. वहीं, इस बाबत विनोद कुमार यादव ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पेट्रोल की कमी की वजह से घोड़े का इस्तेमाल कर पर्चा भरने का फैसला लिया.
पीएम के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
विनोद कुमार यादव ने कहा कि उनके मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी और योगी महान नेता हैं, वे जिस देश में भी जाते हैं वहां तहलका मचाते हैं. वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी मैदान में है और उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से है. इस सीट पर एक जून को होने वाले चुनाव के लिए मोदी 14 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.
मेरा मुद्दा है बेरोजगारी
विनोद कुमार यादव का कहना है कि पेट्रोल की बड़ी कमी है, ज्यादा अभाव है इसलिए थोड़ा सा जगह लेकर के मैं घोड़े से आया हूं. मैं किसी के खिलाफत चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा कुछ अपने साथ में मुद्दा हैं. भारत के जो माननीय प्रधानमंत्री जी हैं और योगी आदित्यनाथ जी हैं ये लोग महान हैं. जिन देशों में जाते हैं तहलका मच जाता है. मेरा मुद्दा है बेरोजगारी, नवयुवकों को नौकरी दें और भर्ती ओपन करें और दहेज प्रथा पर मेरा मुद्दा है कि उस पर पाबंद लगाएं.
यह भी पढ़ें: ताज़ा पॉलिटिक्स अपडेट्स हिंदी, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स, राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर
