Bikaner news: राजस्थान के बीकानेर में रहने वाले भारत भूषण के पास 100 साल पुरानी बीकानेर रियासत की कोर्ट स्टाम्प है. इसके अलावा उनके पास 250 साल पुरानी स्टाम्प भी रखी है. उन्होंने बताया कि उनके पास 25 पैसे से लेकर 25 हजार का स्टाम्प पेपर भी मौजूद है.
12 May, 2024
Rajasthan State Archives collection: राजस्थान के बीकानेर में भारत भूषण नाम के शख्स ने पुराने डाक टिकटों और सिक्कों का म्यूजियम तैयार किया है. उनका ये म्यूजियम बीकानेर साम्राज्य के सदियों पुराने सिक्कों से लेकर ब्रिटिश काल के करीब तीन हजार डाक टिकटों को टक्कर दे रहा है. भारत भूषण ने अपने कलेक्शन में 25 पैसे से लेकर 25 हजार रुपये तक के स्टांप पेपर रखे हैं.
कौन हैं भारत भूषण
भारत भूषण पहले बैंक में काम करते थे. उस समय से ही उनका पुराने सिक्कों और डाक टिकटों को इकट्ठा करने में गहरी रुचि थी. हालांकि, रिटायरमेंट के बाद उनका जुनून और बढ़ गया. सिक्कों और टिकटों का कलेक्शन करने के अलावा, भारत भूषण बच्चों और लोगों को उसके इतिहास और महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी भी लगाते हैं.
भारत भूषण के कलेक्शन
भारत भूषण के अनुसार, उनके पास 100 साल पुरानी बीकानेर रियासत की कोर्ट स्टाम्प है. इसके अलावा उनके पास 250 साल पुरानी स्टाम्प भी रखी है. उन्होंने आगे बताया कि उनके पास 25 पैसे से लेकर 25 हजार का स्टाम्प पेपर मौजूद है. वहीं भरत के पास बीकानेर रियासत महाराजा गंगा सिंह जी के दो, चार और छह आने के स्टाम्प भी हैं. उस दौर में कोर्ट फीस की स्टाम्प भी काफी महंगी होती थी. साथ ही उनके पास कई पुराने सिक्के भी मौजूद हैं.
कब से कर रहे हैं कलेक्शन
भरत भूषण बताते हैं कि वे पिछले 50 सालों से पुरानी चीजों का कलेक्शन कर रहे हैं. ब्रिटिश काल, ईस्ट इंडिया कम्पनी, देश की आजादी से पहले और बाद तक वे लगभग 3 हजार डाक टिकट का कलेक्शन कर चुके हैं. उनके इस कलेक्शन में बीकानेर से संबंधित डाक टिकट भी मौजूद है. भूषण के मुताबिक, कोटगेट, पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई, किमहाराज गंगासिंह आचार्य तुलसी पर जारी किए गए 10 टिकट भी उनके पास है.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
