Mumbai hoarding collapse incident: सोमवार को मुंबई में आई धूल भरी आंधी और बारिश के कारण घाटकोपर होर्डिंग गिरने से कई जानें गईं. इसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस घटना पर दुख जताया है.
14 May, 2024
Mumbai hoarding collapse incident: सोमवार को मुंबई में आई धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश की वजह से घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से कई लोगों की जान चली गई. इस घटना पर कई लोगों ने दुख जताया है. आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान के अलावा एक्टर विजय वर्मा ने मंगलवार को इस घटना पर अपना दुख प्रगट किया. आपको बता दें कि मुंबई के घाटकोपबर में एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध बिलबोर्ड गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और 74 घायल हुए.
अवैध था बिलबोर्ड
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को मुंबई में आई धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के वक्त घाटकोपर इलाके में 100 फुट की एक होर्डिंग गिरने से लोगों की जान गई. उन्होंने बताया कि बिलबोर्ड अवैध था जिसे लगाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. वहीं, सोनी राजदान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर BMC को टैग करते हुए लिखा- “आठ लोगों की मौत और अन्य के घायल होने के बाद ही उन्हें क्यों पता चलता है कि होर्डिंग अवैध है?
विजय वर्मा ने उठाया सवाल
वहीं, एक्टर विजय वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर होर्डिंग गिरने का एक वीडियो शेयर किया. इसके अलावा पॉपुलर होस्ट और फिल्म मेकर कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बारे में लिखा- हमारे देश में लाइफ की कीमत जीरो है. आपको बता दें कि बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार सुबह छेदा नगर स्थित पेट्रोल पंप पर खोज और बचाव अभियान जारी था. सोमवार शाम घटनास्थल का दौरा करने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शहर में सभी होर्डिंग्स के ऑडिट का आदेश दिया है. इसके अलावा उन्होंने हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के परिवार वालों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
