New OTT Release: वीकेंड शुरू हो चुका है, अगर आप भी सोच रहे हैं कि छुट्टी के दिन घर बैठे टीवी पर क्या देखें, तो आपके लिए ओटीटी पर ताज़ा-ताज़ा रिलीज़ होने वाली फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.
31 January, 2026
अगर आप इस वीकेंड घर पर बैठकर कुछ जबरदस्त देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते मनोरंजन का तगड़ा डोज मिल रहा है. चाहे आपको स्पाई वाली फिल्में पसंद हों, दिल छू लेने वाली रोमांटिक कहानियां या फिर सुपरहीरो का एक्शन, इस लिस्ट में सबके लिए कुछ न कुछ खास है. बस पॉपकॉर्न कर लीजिए तैयार क्योंकि जियोहॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो लेकर आए हैं आपके लिए सबसे बेहतरीन फिल्में और शोज.

वंडर मैन
मार्वल के फैंस के लिए जियोहॉटस्टार एक नई मिनी-सीरीज ‘वंडर मैन’ लेकर आया है. इसमें याह्या अब्दुल-मतीन II लीड रोल में हैं. कहानी एक ऐसे स्ट्रगलर एक्टर साइमन विलियम्स की है, जो हॉलीवुड की एक बड़ी सुपरहीरो फिल्म के लिए ऑडिशन देता है. सच ये है कि, साइमन के पास रीयल में सुपरपावर्स हैं, लेकिन उसे इन्हें दुनिया से छिपाकर रखना है, क्योंकि इंडस्ट्री में सुपर-पावर्ड लोगों का काम करना मना है.

दलदल
विश धमीजा के नोवल ‘भिंडी बाजार’ पर बेस्ट दलदल एक साइकोलॉजिस्ट क्राइम थ्रिलर है. भूमि पेडनेकर इसमें मुंबई क्राइम ब्रांच की डीसीपी रीटा फरेरा के रोल में हैं. वो एक खतरनाक सीरियल किलर के बिछाए जाल में फंस जाती हैं. ये वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः हार के जीतने वाले को ‘बाजीगर’ कहते हैं! रियलिटी शो से रिजेक्ट हुए वो Singers, जिन्होंने बनाया Winners से बड़ा नाम

धुरंधर
थिएटर में धूम मचाने के बाद रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ अब नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक बेहतरीन स्पाई थ्रिलर एक्शन है. इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं.

द रेकिंग क्रू
एक्शन और कॉमेडी का शौक रखने वालों के लिए जेसन मोमोआ और डेव बॉतिस्ता की नई फिल्म द रेकिंग क्रू बेस्ट ऑप्शन है. कहानी दो सौतेले भाइयों की है, जिसमें से एक बेपरवाह और दूसरा ईमानदार. दोनों को अपने पिता की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए हाथ मिलाना पड़ता है. इस बीच उनका सामना खतरनाक याकुजा गैंग से होता है. आप इस फिल्म को कभी भी घर बैठे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

श्रिंकिंग सीजन 3
जेसन सेगेल और हैरिसन फोर्ड अपनी हिट वेब सीरीज ‘श्रिंकिंग’ के तीसरे सीजन के साथ वापस आ गए हैं. इस सीजन में जिमी अपनी नई लव लाइफ और बेटी के कॉलेज जाने के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करता है. वहीं पॉल अपनी बीमारी और रिटायरमेंट की प्रॉब्लम से जूझ रहा है. आप इस शो को एप्पल टीवी+ पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Netflix पर आते ही क्यों कम हो गई Dhurandhar की टाइमिंग? कुछ मिनट के चक्कर में भड़क गए फैंस
