Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं. इसके अलावा यहां कियारा आडवाणी और शोभिता धूलिपाला को भी स्पॉट किया गया.
16 May, 2024
Aishwarya Rai: लीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, कियारा आडवाणी और शोभिता धूलिपाला को गुरुवार को मुंबई एयपोर्ट पर देखा गया. ऐश्वर्या राय बच्चन यहां अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ स्पॉट हुईं. आपको बता दें कि ये सभी एक्ट्रेसेस कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए मुंबई से रवाना हुई हैं. जहां ऐश्वर्या राय ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग पैंट के साथ लॉन्ग कोट पहने दिखीं. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक शूज के साथ कंप्लीट किया था. इस दौरान लोगों का ध्यान ऐश्वर्या के हाथ पर रहा क्योंकि उनके हाथ पर प्लास्टर बंधा दिखा.
कियारा भी आईं नजर
वहीं ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ब्लैक पैंट और व्हाइट स्नीकर्स के साथ ग्रे स्वेटशर्ट पहने काफी क्यूट लग रही थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी अपने एयरपोर्ट लुक के लिए मैचिंग को-ऑर्ड सेट और स्नीकर्स के साथ बेज कलर का लॉन्ग कोट पहना हुआ था. उन्होंने अपने लुक को शेड्स और हैंडबैग के साथ पूरा किया.
शोभिता धूलिपाला भी लेंगीं कान्स में हिस्सा
शोभिता धूलिपाला भी 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से रवाना हुईं. एयरपोर्ट पर उन्हें ब्लैक शर्ट, मैचिंग टी-शर्ट और ग्रे डेनिम पैंट पहने देखा गया. उन्होंने अपने लुक को ब्राउन कलर के फ्लिप-फ्लॉप और ब्लैक कलर के हैंडबैग के साथ पूरा किया. आपको बता दें कि ये सभी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस फ्रेंच रिवेरा में कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में हिस्सा लेने वाली हैं. ये महोत्सव बीते मंगलवार को शुरू हुआ और 25 मई को खत्म होगा.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
