Rajkot Gaming Zone Fire: टीआरपी गेम जोन में लगी आग का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. जिसे देखने के बाद इस बात का खुलासा हो गया है कि गेमिंग जोन में आग कैसे लगी.
27 May, 2024
Rajkot Gaming Zone Fire: गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन हादसे में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई थी. वहीं, अब टीआरपी गेम जोन में लगी आग का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. जिसे देखने के बाद इस बात का खुलासा हो गया है कि गेमिंग जोन में आग कैसे लगी. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी एक चिंगारी गिरी और आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया.
गेम जोन के पास नहीं थी NOC
आग को बुझाने के लिए मौके पर मौजूद फायर एक्सटिंग्युशर्स का सबसे पहले इस्तेमाल किया गया, लेकिन आग को बुझाया नहीं जा सका. जिसके बाद देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बता दें कि जांच में यह बात सामने आई है कि गेम जोन के पास अग्नि संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं थी.
दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
इस हादसे में 12 बच्चों सहित 27 लोगों की जलकर मौत हो गई है. गुजरात हाई कोर्ट की स्पेशल पीठ ने रविवार को राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना का स्वत संज्ञान लेते हुए कहा कि ये प्राकृतिक नहीं बल्कि मानव निर्मित आपदा है. टीआरपी गेम जोन अग्निकांड में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत दूसरे आरोपों में छह प्रमोटरों और एक आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है और मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की तो केंद्र सरकार ने मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो- दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार
