Home अंतरराष्ट्रीय Anant-Radhika Wedding: छप गया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग कार्ड, जानिए कब करेंगे शादी

Anant-Radhika Wedding: छप गया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग कार्ड, जानिए कब करेंगे शादी

by Pooja Attri
0 comment
ambani

Ambani Family: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मचअवेटिड मैरिज मुंबई में बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी. रेड और गोल्डन ‘सेव द डेट’ कार्ड मेहमानों को दिए जाने शुरू हो गए हैं.

30 May, 2024

Anant-Radhika Wedding Card: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Neeta Ambani) के छोटे बेटे अंनत अंबानी (Anant Ambani) का प्री-वेडिंग बेश मार्च के महीने में खूब चर्चा में रहा. जामनगर में 3 दिनों तक चलने वाले इस फ्ंक्शन में देश और दुनिया की तमाम हस्तियां शामिल हुईं. अब बीते कल यानी 29 मई, बुधवार से इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपने दूसरे प्री-वेडिंग बेश के चलते, फिर से सुर्खियां बटौर रहे हैं.

मेहमानों को दिए जा रहे हैं मैरिज कार्ड

इंटरनेशनल जगहों की अफवाहों के विपरीत, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मचअवेटिड मैरिज मुंबई में बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी. रेड और गोल्डन ‘सेव द डेट’ कार्ड मेहमानों को दिए जाने शुरू हो गए हैं, जो तीन दिवसीय समारोह की कुछ डिटेल्स का खुलासा करते हैं. मुख्य विवाह समारोह या ‘शुभ विवाह’ शुक्रवार, 12 जुलाई को आयोजित किया जाएगा जिसका ड्रेस कोड इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट है.

वेडिंग रिसेप्शन 14 जुलाई को होगा आयोजित

शनिवार, 13 जुलाई ड्रेस कोड भारतीय औपचारिक के साथ शुभ आशीर्वाद या दिव्य आशीर्वाद के लिए है. मंगल उत्सव या वेडिंग रिसेप्शन रविवार, 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा और उसके लिए ड्रेस कोड भारतीय ठाठ है. शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति से की जाएगी. इस जोड़े ने मार्च की शुरुआत में गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग पार्टी भी रखी थी. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों, भारत और विदेश के बिजनेस टाइकून, खिलाड़ियों और बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग और पॉप स्टार रिहाना जैसी वैश्विक हस्तियों ने भाग लिया.

फिर आएंगे नजर ये स्टार्स

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग बैश में बॉलीवुड से आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), सलमान खान (Salman Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे. यहां आपको बता दें कि ये सभी सितारे जामनगर वाले फंक्शन में भी पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 4 दिनों तक चलने वाले अंबानी फैमिली के इस जश्न में कुल 800 मेहमान शामिल होने वाले हैं और जिससे लगभग 300 गेस्ट VVIP होंगे.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?