Yogi Adityanath Birthday: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
05 June, 2024
Yogi Adityanath Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 52 सा के हो चुके हैं. पूरे देश से उन्हें जन्मदिन की बधाई मिल रही हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी योगी को जन्मदिन की बधाई दी. आइए सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के बारे में जानते हैं उनकी जिंदगी के बारे में 5 खास बातें.

बहुत कम लोग जानते हैं कि अजय कुमार बिष्ट उर्फ योगी आदित्यनाथ ने महज 22 साल की उम्र में सांसारिक जीवन त्यागकर संन्यास ले लिया था.

योगी आदित्यनाथ ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा तो वहां भी झंडे गाड़े. वह सिर्फ 26 साल की उम्र में वह पहली बार गोरखपुर संसदीय सीट से सांसद चुने गए.

योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय से जुड़े हैं और ऐसे में योगियों को कान में कुंडल पहनना जरूरी होता है. यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ अपने दोनों कानों में हमेशा कुंडल पहनते हैं. कम लोग जानते हैं कि उनके कान के ये कुंडल अष्टधातु के बने हैं.

यह भी कम रोचक नहीं है कि योगी का जीवन जीवन जीने वाले योगी आदित्यनाथ के पास टाटा सफारी, इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां हैं. इसके साथ ही उनके पास एक रिवॉल्वर और एक रायफल का भी लाइसेंस हैं.
गोरखपुर को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले योगी को वहां के लोग छोटे महाराज और महाराज जी के नाम से पुकारते हैं. यहां तक कि स्थानीय और ग्रामीण लोग उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी की उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पास अपना घर या जमीन नहीं है. योगी के दिन की शुरूआत गाय के दर्शन के साथ होती है. वो हर सुबह गाय को रोटी खिलाते हैं.

नाश्ते में योगी आदित्यनाथ दलिया, उबले चने, फल, पपीता, मूंग दाल खाते हैं. वैसे तो योगी दोपहर में खाना नहीं खाते, मगर लंच लेना पड़े तो उन्हें दोपहर में खिचड़ी खाना पसंद हैं.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
