332
26 December 2023
सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर कम थी विजिबिलिटी
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को घने कोहरे के चलते कईं उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से 12 उड़ानों का मार्ग बदला गया। एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइन की 11 उड़ानो को जयपुर और 1 को लखनऊ भेजा गया। दिल्ली हवाई अड्डे की वेबसाइट पर भी ये जानकारी ही गई।
अपको बता दें कि डीआईएएल ने एक्स पर पोस्ट की, जिसमें सुबह साढ़े सात बजे कोहरे की चेतावनी देते हुए कहा, कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। डीआईएएल ने कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए खेद है।
यह भी पढ़ेंः ताज़ा अपडेट और पूर्वानुमान, Hindi Weather News आज का मौसम
