26 December 2023
शाह ने गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों की शहादत को किया याद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों की शहादत बेमिसाल है, जिन्होंने अपने धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनकी वीरता हमेशा भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट की जिसमें कहा, ”वीर बाल दिवस पर मैं गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे और माता गुजरी जी को नमन करता हूं। सर्वोच्च साहस के साथ वे क्रूर मुगल शासन के खिलाफ खड़े हुए, और धर्म परिवर्तन से इनकार करते हुए शहादत को चुना। उनकी बेजोड़ वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’’
शाह के मुताबिक गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों के शहादत दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित करके, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके बलिदान की गाथा को देश और दुनिया के हर कोने में फैलाया है।
आपको बता दें कि सिख गुरु के सपूतों की शहादत को याद करने के लिए 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसका ऐलान प्रधानमंत्री ने पिछले ही साल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके किया था।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
