Birthday Tree: भोपाल में एक नीम के पेड़ का जन्मदिन मनाया गया. पिपलानी कॉलोनी के लोग हर साल इस पेड़ का बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. जानें वहां के लोगों के लिए क्यों खास है ये पेड़
22 June, 2024
Birthday Tree: इंसान हर साल अपना जन्मदिन मनाते हैं. मगर पेड़ के जन्मदिन के जश्न के बारे में आपने शायद ही सुना होगा. ये सुनने में भले ही अलग लगे, लेकिन भोपाल की पिपलानी कॉलोनी में ऐसा 30 सालों से होता आ रहा है. वहां रहने वाले लोग पिछले 30 सालों से लगातार एक नीम के पेड़ का जन्मदिन मना रहे हैं.
पेड़ से इमोशनल कनेक्शन
21 जून, 1995 को इस नीम के पेड़ को लगाने के बाद से हर साल पिपलानी कॉलोनी के लोग उसका जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, इस पेड़ के 30वें जन्मदिन के मौके पर बड़ा जश्न मनाया गया. इसमें हिस्सा लेने के लिए शहर के जल निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर को खास तौर पर न्योता भेजा गया था. उन्होंने सालों से नीम के पेड़ की देखभाल करने के लिए इलाके के लोगों की तारीफ की. वहीं, कॉलोनी के लोगों का कहना है कि इस नीम के पेड़ से उनका इमोशनल रिश्ता है. उन्होंने अपने बच्चे की तरह इस पेड़ की देखभाल की है.
नीम के पेड़ के फायदे
नीम का पेड़ सिर्फ पर्यावरण के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी वरदान है. भारत में सदियों से नीम के पेड़ का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता रहा है. नीम के पेड़ में इतने गुण हैं कि इसे कल्प वृक्ष भी कहते हैं. इस पेड़ में एंटी बैक्टीरियल, एंटीवायर, एंटीफंगल, और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. नीम की पत्तियां ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती हैं. नीम की दातुन की तारीफ हम अपने दादा-दादी से बचपन में ही सुन चुके हैं. इन सबके अलावा भी नीम के पेड़ के अनगिनत फायदे हैं.
यह भी पढ़ें : पर्यावरण से जुड़ी जानकारी, Hindi News, पर्यावरण की खबरें, Climate and Nature Updates
