Panchayat 3: वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन सुपरहिट हो चुका है. इसमें जगमोहन की बीवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कल्याणी खत्री ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. ऐसे में लाइव टाइम्स की टीम आपके लिए उनके साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लेकर आई है.
24 June, 2024
Panchayat 3: रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार स्टारर वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ काफी चर्चा में है. सीरीज के पहले दोनों सीजन की तरह ‘पंचायत 3’ को भी दर्शकों खूब प्यार दे रहे हैं. वहीं, नए सीजन में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस कल्याणी खत्री के काम की भी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. उन्होंने ‘पंचायत3’ में जगमोहन की पत्नी का किरदार निभाया है. हरी साड़ी पहने कल्याणी खत्री ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. देहाती लुक और डायलॉग के चलते भी कल्याणी चर्चा में हैं.
लाइव टाइम्स के साथ इंटरव्यू
हाल ही में कल्याणी खत्री लाइव टाइम्स के ऑफिस आईं. उन्होंने यहां हमारी टीम के साथ वक्त बिताया और बात-चीत की. लाइव टाइम्स के साथ कल्याणी खत्री का एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू हम आपके लिए लेकर आए हैं. यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
