28 December 2023
विपक्ष के नेताओं की स्वास्थ्य मंत्री की गिरफ्तारी की मांग
दिल्ली में एमसीडी सदन की बैठक में बीजेपी पार्षदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में घटिया दवाओं की कथित आपूर्ति को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की गिरफ्तारी की मांग की।
जैसे ही सदन शुरू हुआ तभी बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। जिससे कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। इसके साथ ही सदन में नगर निगम कर्मचारियों के रूके हुए वेतन, पेंशन और गृह कर समेत कईं मुद्दों पर जवाब मांगा गया।
आपको बता दें कि मेयर शैली ओबेरॉय ने हंगामा करने पर विपक्ष के नेता राजा इकबाल समेत बीजेपी पार्षद रवि नेगी, योगेश वर्मा और गजेंद्र सिंह को 15 दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हेल्थ न्यूज़ हिंदी में, Latest Health News, स्वास्थ्य से जुड़ी ताज़ा ख़बरें
