Home मनोरंजन Kalki 2898 AD ने किया कमाल, बनी सबसे बड़ी ओपनर; पहले दिन ही ऑस्कर विनर फिल्म RRR को छोड़ा पीछे

Kalki 2898 AD ने किया कमाल, बनी सबसे बड़ी ओपनर; पहले दिन ही ऑस्कर विनर फिल्म RRR को छोड़ा पीछे

by Preeti Pal
0 comment
Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD: कमल हासन और अमिताभ बच्चन समेत कई एक्टर्स से लैस फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ रिलीज हो चुकी है. पहले ही दिन फिल्म ने कमाई के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं.

28 June, 2024

Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ पर मेकर्स ने बड़ा दांव खेला है. वहीं, अगर ओपनिंग कलेक्शन पर नजर डालें तो लग रहा है कि इस 3डी फिल्म के साथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के ‘अच्छे दिन’ वापस आ सकते हैं. कुल मिलाकर फिल्म ने रिलीज डे पर दुनिया भर में 200 करोड़ की कमाई कर ली है.

इन देशों में की अच्छी कमाई

प्रभास, दीपिका पदुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ को लोग पसंद कर रहे हैं. पहले दिन फिल्म ने अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में 4 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर लिया है. यह आंकड़ा SS राजामौली की RRR से ज्यादा है. राजामौली की फिल्म ने साल 2022 में ओपनिंग डे पर 3.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी. कुल मिलाकर ‘कल्कि 2898 एडी’ अमेरिका में सबसे बड़ी इंडियन ओपनर फिल्म बन चुकी है.

बड़ा है फिल्म का बजट

वैजयंती मूवीज द्वारा के प्रोडक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हुई है. पहले फिल्म का टाइटल ‘प्रोजेक्ट के’ था. हालांकि, बाद में इसे बदलकर ‘कल्कि 2898 एडी’ रखा गया. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की फिल्म 600 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है. यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फीचर फिल्म है. पहले दिन भारत में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 110 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. कुल मिलाकर शानदार वीएफएक्स, बेहतरीन कहानी और कलाकारों की दमदार एक्टिंग दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींच रही है.

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?