Delhi News : दक्षिण पश्चिम दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में शेड गिरने से एक दंपती घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाई.
02 July, 2024
Delhi News : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में स्थित फाइव स्टार होटल में शेड का हिस्सा दंपती के ऊपर गिर गया. शेड गिरने से दोनों मामूली रूप से घायल हो गए. सोमवार की रात करीब 8:56 बजे RK पुरम पुलिस स्टेशन में एक PCR कॉल आई जिसमें छत गिरने की शिकायत की गई. साथ ही पुलिस को हयात रीजेंसी में रह रहे पति-पत्नी के घायल होने की सूचना भी मिली.
दंपती को फोर्टिस अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस की खबर के अनुसार, अमित जैन और उनकी पत्नी रीवा जैन फाइव स्टार होटल के पूल के पास खड़े थे. उसी समय शेड का एक हिस्सा टूटकर उनके ऊपर गिर गया. इस वजह से दोनों के सिर पर चोट लग गई. पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने के बाद तुरंत वो घटनास्थल पर पहुंची लेकिन पाया कि घायलों को पहले ही वसंत कुंज में स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
घटनास्थल पर की गई वीडियोग्राफी
दिल्ली पुलिस ने कहा कि घटनास्थल की फोरेंसिक जांच की गई, सबूतों को इकट्ठा किया गया और एक प्रोसेस के तहत वीडियोग्राफी की गई. हालांकि, इस मामले में अभी तक कपल ने शिकायत दर्ज नहीं की है. वहीं, पुलिस ने कहा है कि इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि घायल पति-पत्नी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं और चंडीगढ़ में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वह जब भी दिल्ली में आते हैं तो होटल हयात रीजेंसी (Hyatt Regency) में ही रुकते हैं. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दंपती को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
