Home राजनीति अगस्त में हो सकता है NEET-PG एग्जाम ? स्वास्थ्य मंत्रालय ने की कई संगठनों के साथ बैठक

अगस्त में हो सकता है NEET-PG एग्जाम ? स्वास्थ्य मंत्रालय ने की कई संगठनों के साथ बैठक

by Live Times
0 comment
neet pg exam held august health ministry held a meeting several organizations

NEET-PG Exam Leak : कई प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रक्रिया पर लगे आरोपों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एहतियातन 23 जून को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दिया था.

02 July, 2024

NEET-PG Exam Leak : राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET-PG) 2024 आगामी अगस्त में आयोजित होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तारीख इस सप्ताह कभी भी घोषित होने की उम्मीद है. केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) के अधिकारियों, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और साइबर सेल के अधिकारियों ने ऑनलाइन आयोजित होने की तैयारियों पर चर्चा की.

विदेशी चिकित्सा एग्जाम को लेकर हुआ मूल्यांकन

मिली जानकारी के मुताबिक, नीट-पीजी के अलावा यह बैठक विदेशी चिकित्सा (Foreign Medicine) ग्रेजुएशन एग्जाम के आयोजन के लिए प्रणाली का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित होगी. टीसीएस अधिकारियों ने बैठक में एग्जाम प्रक्रिया के कई पहलुओं पर चर्चा की.

होगी निगरानी

22 जून को कई प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रक्रिया पर लगे आरोपों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एहतियात के तौर पर 23 जून को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि वह मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए NBEMS द्वारा अपने तकनीकी साझेदार टीसीएस के साथ मिलकर नीट-पीजी की प्रक्रिया का गहन मूल्यांकन किया जाएगा. इसके साथ निगरानी भी होगी.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?