Delhi University News : दिल्ली यूनिवर्सिटी में मार्कशीट और डिग्री में करेक्शन कराने के लिए अब दोगुनी फीस देनी होगी.
06 July, 2024
Delhi University News : दिल्ली विश्वविद्यालय में डिग्री प्रमाण पत्र और मार्कशीट में कोई भी करेक्शन करवाने के लिए दोगुनी फीस देनी होगी. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह (DU VC Yoesh Singh) ने समिति की तरफ से सिफारिश के बाद फीस वृद्धि की है.
6 साल में करेक्शन के लिए 1 हजार फीस रखी
यूनिवर्सिटी के आदेश के अनुसार, DU में ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स के लिए 6 साल में मार्कशीट में सुधार कराने वालों के लिए अब 500 की जगह 1000 रुपये फीस देनी होगी और 6 साल से अधिक अवधि के लिए फीस को 1 हजार से बढ़ाकर 2 हजार कर दिया है. साथ ही डिग्री में करेक्शन के लिए भी यूनिवर्सिटी ने करेक्शन के लिए यही फीस रखी है.
डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए भी देनी होगी ज्यादा फीस
आदेश में कहा गया है कि समिति की सिफारिशों को संबंधित अधिकारियों ने 4 जून, 2024 को मंजूरी दी थी. इस मामले में DU के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुल्क में वृद्धि इसलिए की गई है, क्योंकि लंबे समय से इसमें संशोधन नहीं किया गया था. यदि मार्कशीट और डिग्री प्रमाणपत्र खो जाए या नष्ट हो जाए तो डुप्लीकेट जारी करने का शुल्क भी 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
