Deoghar Building Collapse: झारखंड में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. देवघर में दो मंजिला इमारत ढह गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम मौके पर मौजूद है.
07 July, 2024
Jharkhand Building Collapse : झारखंड के देवघर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. देवघर में दो मंजिला इमारत ढह गई. इमारत के मलबे के नीचे दबकर 3 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए. मलबे में कुछ और लोगों की फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे यह घटना घटी है. हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है.
मलबे के ढेर से निकाले गए 6 लोग
देवघर के सिविल सर्जन रंजन सिन्हा ने कहा कि 6 लोगों को मलबे के ढेर से निकाला गया. उन्हें सदर अस्पताल में लाया गया. जहां 3 लोगों की मौत हो गई थी और 3 अन्य लोग घायल हो गए थे. मृतकों की पहचान मनीष दत्त (50), सुनील यादव (35) और उनकी पत्नी सोनी देवी (28) के रूप में हुई है. वहीं अनुपमा देवी, मुन्नी बर्नवाल और सत्यम घायल हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की एक टीम तैनात की गई है.
कई लोगों की फंसे होने की आशंका
देवघर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि मलबे के नीचे कई अन्य लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. वहीं बचाव अभियान को लीड कर रहे इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि फंसे हुए लोगों को निकालने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन ने घटनास्थल पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की एक टीम तैनात कर दी है.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
