Delhi Crime: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में 28 वर्षीय जिम संचालक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
11 July, 2024
Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली से हैरान करने देने वाली खबर सामने आई है. दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बुधवार की देर रात गामरी एक्सटेंशन स्थित अपने घर के बाहर बैठे एक जिम संचालक पर 3 से 4 अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. हमलावरों ने जिम संचालक के चेहरे, गर्दन, छाती और पेट पर चाकू से कई बार वार किए. हमले में घायल जिम संचालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस मामले में कर रही कार्रवाई
मृतक की पहचान सुमित गुर्जर के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, सुमित गुर्जर अपने घर के बाहर बैठा था. इतने में उसके पास 3 से 4 लोग पहुंचे. उनकी किसी बात को लेकर जिम संचालक से बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद खून से लथपथ जिम संचालक को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को बुधवार रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर मिली.
हत्या के कारणों का नहीं लगा पता
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम ने घटना स्थल की जांच की. साथ ही घटना स्थल पर लगे CCTV फुटेज को भी खंगाला. इस घटना में अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि सुमित गुर्जर की हत्या क्यों की गई. क्या आरोपियों की जिम संचालक से कोई दुश्मनी थी या फिर और कोई वजह, पुलिस इन सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की ओर से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है और शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
