01 जनवरी 2024
ब्लैक होल जैसे आकाशीय पिंडों के रहस्यों का करेगा अध्ययन
इसरो ने साल के पहले दिन कामयाबी से अपने मिशन का आगाज किया। इसरो ने एक्सपोसैट यानी एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह का कामयाब प्रक्षेपण किया। यह ब्लैक होल जैसे आकाशीय पिंडों के रहस्यों का अध्ययन करेगा। पीएसएलवी ने अपने सी58 मिशन के तहत इस उपग्रह को पृथ्वी की 650 किलोमीटर निचली कक्षा में स्थापित किया। इस मिशन का जीवनकाल करीब पांच साल है। पीएसएलवी की ये 60वीं उड़ान है।
44.4 मीटर लंबे रॉकेट ने जब श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी तब बड़ी संख्या में यहां आए लोगों ने जोरदार तालियां बजायीं। इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं। एक जनवरी 2024 को पीएसएलवी का एक और सफल अभियान पूरा हुआ। पीएसएलवी-सी58 ने प्रमुख उपग्रह एक्सपोसैट को निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बिंदु से पीएसएलवी के चौथे चरण की कक्षा सिमटकर निचली कक्षा में बदल जाएगी, जहां पीएसएलवी का ऊपरी चरण जिसे ‘पोअम’ बताया गया है वह पेलोड के साथ प्रयोग करेगा और उसमें थोड़ा वक्त लगेगा।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Live Times News के साथ जुड़े रहें।
