Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर पर शिव-शक्ति पूजा की गई.
12 July, 2024
Anant Ambani Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शुक्रवार (12 जुलाई) को शादी के बंधन में बंधेंगे. मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया में होने वाली शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत के कई दिग्गज शामिल होंगे. इस बीच
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) ने शुक्रवार को परिवार के साथ मुंबई में अपने घर पर शिव-शक्ति पूजा की. इस पूजा में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी रिश्तेदार भी मौजूद रहे.
गृह शांति पूजा का वीडियो वायरल
पिछले दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की गृह शांति पूजा हुई. इस आयोजन के दौरान दुल्हन बनी राधिका मर्चेंट व्हाइट साड़ी के साथ पीर बिंदी लगाए हुए थी. इस मौके पर राधिका को पूरी तरह से गुजराती ट्रेडिशनल लुक में देखा गया. अब कपल के इस फंक्शन का पूरा वीडियो सामने आ गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है.
जनवरी में हुई थी राधिका-अनंत की सगाई
बिसमेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले अनंत और राधिका ने जनवरी 2023 में सगाई की. शादी से पहले का जश्न 1 मार्च को जामनगर में शुरू हुआ था. यह अहमदाबाद से 300 किलोमीटर दूर है और दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी के लिए जाना जाता है. इसका मालिकाना हक रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है.
जुटेंगे कई दिग्गज सेलिब्रिटीज
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली इस शादी में देश-दुनिया के कई दिग्गज नेताओं, कारोबारियों और अन्य क्षेत्र से जुड़े दिग्गज सेलिब्रिटीज को न्योता भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
