1st January 2024
एक्स-रे पोलारिमीटर का सफल प्रक्षेपण, 2024 की शानदार शुरुआत-पीएम
साल के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो के पहले एक्स-रे पोलारिमीटर उपग्रह के सफल प्रक्षेपण की जमकर सराहना की। पीएम ने कहा कि ये ब्लैक होल जैसी खगोलीय चीजों के बारे में कई जानकारियां देगा। पीएम ने कहा कि इससे अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की शक्ति बढ़ेगी।
एक्स पर की गई अपनी एक पोस्ट में पीएम ने कहा कि “हमारे वैज्ञानिकों को धन्यवाद, 2024 की शानदार शुरुआत! यह प्रक्षेपण अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए अद्भुत खबर है और इस क्षेत्र में भारत की शक्ति को बढ़ाएगा।”
आपको बता दें कि इसरो के PSLV ने अपने C58 मिशन में, पहले लॉन्च पैड से सुबह 9 बजकर 10 मिनट के पूर्व-निर्धारित समय पर उड़ान भरने के बाद प्राथमिक एक्स-रे पोलारिमीटर उपग्रह XPoSat को 650 किमी कम पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
