भविष्य के लिए AI अब अपने पांव और पसार रहा है. इस कड़ी में दुनिया का सबसे बड़ा AI Data Center अबू धाबी में बनाने की योजना है.
Worlds Biggest AI Data Center: AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल अब बड़े पैमाने पर होने लगा है. डिजिटल वर्ल्ड में AI ने लोगों को काफी सहूलियत भी दी है. अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया को एक नई दिशा देने की कोशिशों में जुट गया है. इसी कड़ी में OpenAI ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर एक नई साझेदारी शुरू की है. यूएई में ओपनएआई के एआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म स्टारगेट की पहली अंतरराष्ट्रीय तैनाती के लिए साझेदारी की घोषणा की गई है और अबू धाबी में दुनिया का सबसे बड़ा AI Data Center बनने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूएई और ओपन एआई के बीच इस साझेदारी में अबू धाबी में एक गीगावाट का एआई कंप्यूटिंग क्लस्टर शामिल है, जिसकी क्षमता 200 मेगावाट है और इसके 2026 में चालू होने की उम्मीद की जा रही है.
OpenAI ने दे दी ये जानकारी
OpenAI के मुताबिक, Stargate Project एक नई कंपनी है जो USA में ओपनएआई के लिए नए AI इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में अगले चार वर्षों में 500 बिलियन अमरीकी डालर का निवेश करने की योजना पर काम कर रही है. इसके अलावा Stargate का उद्देश्य “सुरक्षित, संरक्षित और व्यापक रूप से लाभकारी AGI की सेवा में दुनिया भर में फ्रंटियर-स्केल कंप्यूटर क्षमता का निर्माण करना है. बताया गया कि इस परियोजना में G42, Oracle, NVIDIA, Cisco और SoftBank की भागीदारी है और यह संयुक्त अरब अमीरात की इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिका में 1.4 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता को भी जाहिर करता है. बताया गया कि इसकी मदद से काफी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
क्या है Stargate Project की खासियत?
मिली जानकारी के मुताबिक, Stargate Project में संयुक्त अरब अमीरात में 2,000 मील के दायरे में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और कंप्यूटर क्षमता प्रदान करने की कैपेसिटी है जिसे दुनिया की आधी आबादी तक आराम से पहुंचाया जा सकता है. AI Research and Deployment Company ने कहा कि UAE पहला देश बनने जा रहा है जो पूरे देश में चैटजीपीटी को सक्षम करेगा और इसकी मदद से इस देश के लोगों को OpenAI टेक्नीक तक पहुंचने की कैपेसिटी भी मिलेगी. बताया गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के हाल ही में किए गए मध्य पूर्व दौरे के दौरान कई AI से जुड़ी डील्स की गई थीं. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दौरे के दौरान ही अबू धाबी के लिए Stargate Project पर सहमति बनी थी.
ये भी पढ़ें- RBI ने केंद्र को दिया रिकॉर्ड तोड़ 2.69 लाख करोड़ रुपये का लाभांश, जानें ये क्या है और क्यों दिया जाता है…