Home राजनीति PM मोदी ने 29 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, मुंबई की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

PM मोदी ने 29 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, मुंबई की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

by Live Times
0 comment
पीएम मोदी आज 25वें कारगिल विजय दिवस पर बहादुरों को देंगे श्रद्धांजलि, शिंकुन ला सुरंग परियोजना का करेंगे शुभारंभ

PM Modi : पीएम मोदी ने मुंबई के आसपास के इलाकों की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए 29 हजार से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

13 July, 2024

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहुंचे. पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुंबई के दौरे पर पहुंचे हैं और उन्होंने आर्थिक राजधानी को कई बड़ी सौगात दी हैं. प्रधानमंत्री ने मुंबई को 29,400 करोड़ की लागत से तैयार हुई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से मुंबई की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा.

महाराष्ट्र में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई के लिए 30 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है. इन प्रोजेक्ट्स से मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. इनमें रोड और रेल परियोजनाओं के अलावा महाराष्ट्र के 9 जवानों के कौशल विकास की बहुत बड़ी योजना भी शामिल है. इनसे महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण भी होगा.

300 मीटर से ज्यादा बढ़ाया प्लेटफॉर्म

लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार को पीएम ने आम जनता को समर्पित कर दिया है. इनको करीब 300 मीटर से ज्यादा बढ़ाया गया है. अब 24 अधिक ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?