Jammu & Kashmir News : पुंछ जिले में आतंकियों की घुसपैठ को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया, लेकिन मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया.
23 July, 2024
Jammu & Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए भारतीय सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ और उसके कुछ देर बाद जवान शहीद हो गया. मेंढर के एक ब्लॉक मेडिकल अधिकारी ने कहा कि सेना एक जवान का शव यहां आया था. इसके बाद पोस्टमार्टम किया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए शव पुलिस को सौंप दिया है.
सैनिकों ने स्थिति समझकर किया हमला
सूत्रों के अनुसार, हथियार के साथ आतंकियों ने एक ग्रुप ने कृष्णा घाटी बेल्ट के बट्टल फारवर्ड एरिया में घुसने की. इसी बीच सेना के जवानों ने हरकतों को भांप लिया और तत्काल जवाबी कार्रवाई की गई. इससे पहले सोमवार को राजौरी जिले में सेना की एक चौकी और विलेज डिफेंस ग्रुप के वालंटियर के घर पर आंतकी हमलों को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. इसी बीच एक सैनिक और एक नागरिक घायल हो गए.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
