Home मनोरंजन थिएटर्स के बाद अब OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार KILL, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

थिएटर्स के बाद अब OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार KILL, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

by Live Times
0 comment
थिएटर्स के बाद अब OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार KILL, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

Kill OTT Release: राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की फिल्म ‘किल’ (KILL) जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. उससे पहले यह फिल्म अमेरिका में रिलीज हो चुकी है.

24 July, 2024

Kill OTT Release: लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला अभिनीत फिल्म ‘किल’ (KILL) भारतीय दर्शकों के साथ-साथ अमेरिका में भी लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है. भारत में मूवी को इतना प्यार मिल रहा है कि इसने किरण राव द्वारा निर्देशित ‘लापता लेडीज’ के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका में ‘किल’ को 1000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा चुका है. अब भारतीय दर्शक भी मूवी के OTT रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद दर्शकों का यह इंतजार काफी जल्द खत्म हो सकता है.

फिल्म तोड़ रही है कमाई के रिकॉर्ड !

5 जुलाई 2024 को रिलीज हुई निखिल नागेश भट्ट की फिल्म ‘Kill’ अभी तक 43.11 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है. 23 जुलाई को यह फिल्म अमेरिका में भी 1000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

एक्शन से भरपूर है फिल्म

आप इस फिल्म को बहुत जल्द Disney + Hotstar पर देख सकेंगे. ‘Kill’ में आपको जमकर एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ट्रेन में की गयी है. ट्रेन में ही आपको पावर पैक्ट एक्शन सीक्वन्स देखने को मिलेगा. मिर्जापुर सीरीज की टक्कर वाले एक्शन सीन्स आपको डराने के लिए काफी होंगे. साथ ही आपका मूड हल्का करने के लिए फिल्म में रोमांटिक गाने भी सुनने को मिलेंगे.

OTT रिलीज़ कब तक ?

फिल्म के OTT रिलीज़ से जुडी खबर की बात करें तो आपको यह फिल्म अगस्त – सितंबर तक Disney + Hotstar पर देखने को मिल सकती है. हालांकि किल की ओटीटी रिलीज डेट की अभी तक अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इंटरनेशनल दर्शक यह फिल्म Apple TV + और Amazon Prime पर देख सकते है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?