Home मनोरंजन New OTT Release: ‘सावी’ से लेकर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ तक, इस वीकेंड OTT पर देखें 3 नई फिल्में

New OTT Release: ‘सावी’ से लेकर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ तक, इस वीकेंड OTT पर देखें 3 नई फिल्में

by Preeti Pal
0 comment
New OTT Release: सावी से लेकर मिस्टर एंड मिसेज माही तक, इस वीकेंड OTT पर देखें 3 नई फिल्में

New OTT Release: वीकेंड आ चुका है, ऐसे में अगर बाहर जाने का मन नहीं है तो आप घर बैठे कुछ नई फिल्में देख सकते हैं.

26 July, 2024

New OTT Release: अपनी फैमिली के साथ वीकेंड एन्जॉय करना किसे नहीं पसंद? वीकेंड पर फैमिली के साथ टाईम स्पेंड करना हफ्ते भर की थकान दूर कर सकता है.ऐसे अगर आप भी थिएटर जाने की बजाय घर पर फैमिली के साथ कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ नई फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. यह फिल्में हाल ही में OTT प्लैटफ़ॉर्म पर रिलीज हुई हैं.

भैया जी

मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ (Bhaiya Ji) भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इसमें मनोज अपने एक्शन अवतार में दर्शकों के बीच पहुंचे हैं. फैमिली के साथ वीकेंड पर इस बेहतरीन फिल्म का मजा लेना चाहते है तो आप इसे ZEE5 पर कभी भी देख सकते हैं.

सावी

दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) स्टारर फिल्म ‘सावी’ (Savi), Netflix पर रिलीज हो गई है. दिव्या के अलावा फिल्म में अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म मई के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. लगभग दो महीने बाद अब यह फिल्म Netflix पर दस्तक दे चुकी है.

मिस्टर एंड मिसेज माही

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और राजकुमार रॉव (Rajkumar Rao) की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr. and Mrs. Mahi) भी Netflix पर रिलीज हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?