Home राजनीति मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र से पूछे तीखे सवाल, कहा – झूठे घमंड में सरकार भूल गई देश के हितों की सुरक्षा

मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र से पूछे तीखे सवाल, कहा – झूठे घमंड में सरकार भूल गई देश के हितों की सुरक्षा

by Rashmi Rani
0 comment
मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र से पूछे तीखे सवाल, कहा झूठे घमंड में सरकार भूल गई देश के हितों की सुरक्षा

Mallikarjun Kharge News : मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि अपने झूठे घमंड और खोखले प्रचार में केंद्र सरकार यह भी भूल गई कि भारत के सामरिक हितों की रक्षा की जिम्मेदारी उनकी है.

30 July, 2024

Mallikarjun Kharge News : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चीन और पाकिस्तान से संबंधित सुरक्षा चुनौतियों को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि अपने झूठे घमंड और खोखले प्रचार में केंद्र सरकार यह भी भूल गई कि भारत के सामरिक हितों की रक्षा की जिम्मेदारी उनकी है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारत के दो-मोर्चे सुरक्षा प्रतिमान (Two-Front Security Model) में नए विकास ने नरेन्द्र मोदी सरकार की पोल खोल दी है.

‘चीन ने नया गांव बनाना कर दिया शुरू’

मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल किया कि क्या यह सच नहीं है कि चीन ने पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तटों को जोड़ने वाले एक पुल का निर्माण करने के बाद संचालन भी शुरू कर दिया है, जो LAC के करीब है और इस क्षेत्र में रणनीतिक प्रभुत्व बनाने की अनुमति देता है? कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया- ‘क्या यह सच नहीं है कि चीन ने डेमचोक सेक्टर में एलएसी के पास एक नया गांव बनाना शुरू कर दिया है, जो देपसांग के साथ गलवान के बाद गतिरोध का बिंदु है?’

इन जिलों में बढ़ा आतंकी हमला

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेने के बाद से जम्मू-कश्मीर में खासकर जम्मू क्षेत्र में 25 आतंकी हमले हुए हैं, जहां 15 सैनिक या सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 27 घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पाक प्रायोजित आतंकी हमले अब जम्मू-कश्मीर के 3 नए जिलों – डोडा, कठुआ और रियासी में हो रहे हैं . कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा के बेहद गंभीर और संवेदनशील मुद्दे हैं. इस पर एकजुट और सामूहिक दृष्टिकोण की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?