Home राष्ट्रीय कब तक ‘जेल की रोटी’ और ‘जेल का पानी’ पीते रहेंगे मनीष सिसोदिया? जमानत याचिका पर SC में अहम सुनवाई आज

कब तक ‘जेल की रोटी’ और ‘जेल का पानी’ पीते रहेंगे मनीष सिसोदिया? जमानत याचिका पर SC में अहम सुनवाई आज

by Arsla Khan
0 comment
कब तक जेल की रोटी और जेल का पानी पीते रहेंगे मनीष सिसोदिया? जमानत याचिका पर SC में अहम सुनवाई आज

Liquor Scam: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सोमवार (05 अगस्त) सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. वह शराब नीति मामले में करीब डेढ़ साल से जेल में हैं.

5 अगस्त, 2024

Liquor Scam : कथित शराब नीति घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करीब डेढ़ साल से जेल में बंद हैं. AAP नेता की जमानत याचिका पर सोमवार (5 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. जमानत याचिका पर पिछली सुनवाई में CBI और ED की ओर पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने 29 जुलाई को पीठ से कहा था कि CBI ने मनीष सिसोदिया की याचिका पर जवाब दाखिल कर दिया है, लेकिन वह रिकॉर्ड में अभी उपलब्ध नहीं है.

26 फरवरी, 2023 में हुई थी गिरफ्तारी

CBI ने 26 फरवरी, 2023 को कथित शराब नीति केस से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 28 फरवरी को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, ED ने नौ मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मनीष सिसोदिया तब से लेकर अब तक तिहाड़ जेल में ही बंद हैं.

‘मुकदमे में नहीं हुई कोई प्रगति’

पिछले साल अक्तूबर में सिसोदिया ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ मुकदमे में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है, इसलिए जमानत की मांग वाली पिछली याचिका पर फिर से विचार किया जाना चाहिए. साथ ही इससे पहले 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई से ठीक पहले जस्टिस संजय कुमार ने खुद को बेंच से अलग कर लिया था, जिसके बाद सुनवाई टल गई थी. ट्रायल कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाएं कई बार खारिज हो चुकी हैं. आज दुबारा इस मामले पर सुनवाई होनी है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?