Home राष्ट्रीय गोल गप्पे बेचने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आमंत्रित, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

गोल गप्पे बेचने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आमंत्रित, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

by Sachin Kumar
0 comment
गोल गप्पे बेचने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आमंत्रित, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

78th Independence Day : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आंध्र प्रदेश के रहने वाले स्ट्रीट वेंडर को आमंत्रित किया है. वहीं, स्ट्रीट वेंडर ने कहा कि इस न्योते के लिए वह प्रेसिडेंट के कृतज्ञ हैं.

07 August, 2024

78th Independence Day : आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के रहने वाले स्ट्रीट वेंडर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है. स्ट्रीट वेंडर मेगावर्थ चिरंजीवी (Street Vendor Megaworth Chiranjeevi) कई दशकों से पानी पुरी बेचने काम करते आ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत तेनाली नगर शहरी गरीबी उन्मूलन विभाग से लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया.

चिरंजीवी ने राष्ट्रपति को दिया धन्यवाद

मेगावर्थ चिरंजीवी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लिए लोन को समय पर चुका दिया, जिसके लिए राष्ट्रपति मुर्मु ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आमंत्रित किया है. वहीं, मेगावर्थ चिरंजीवी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति भवन से न्योता मिलने से वह बहुत खुश हैं. उन्होंने इसका श्रेय तेनाली नगर पालिका के कर्मचारियों को दिया.

प्रधानमंत्री करते हैं राष्ट्र को संबोधित

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और राष्ट्रगान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम पर भी संबोधन होता है, जहां वह देश की उपलब्धियों को गिनाते हुए देश के योजनाबद्ध रोडमैप के बारे में बताते हैं. इसके अलावा, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाता है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?