Shekhar Home OTT Release Date : अभिनेता रणवीर शौरी और केके मेनन आगामी जासूसी वेब सीरीज ‘शेखर होम’ में नजर आएंगे. इस सीरीज का प्रीमियर 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर होगा.
11 August, 2024
Shekhar Home OTT Release Date: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के कंटेस्टेंट रणवीर शौरी अपनी अपकमिंग जासूसी वेब सीरीज ‘शेखर होम’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. ऐसे में उनके फैन्स वेब सीरीज ‘शेखर होम’ में मिस्ट्री के ट्विस्ट के साथ केके मेनन और रणवीर शौरी के बीच ब्रोमेंस देखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रोहन सिप्पी और श्रीजीत मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज मशहूर ब्रिटिश लेखक आर्थर कॉनन डॉयल की उन कहानियों पर आधारित हैं, जो पब्लिक डोमेन में है.
दोनों मिलकर सुलझाएंगे उलझी हुई गुत्थी
सीरीज में केके मेनन ने शेखर होम का किरदार निभाया है तो वहीं रणवीर शौरी कुंवारे जयव्रत साहनी के रोल में हैं. साल 1990 के दशक की शुरुआत में बंगाल के काल्पनिक शहर लोनपुर पर बेस्ड यह वेब सीरीज शेखर होम और कुंवारे जयव्रत साहनी पर आधारित है. दोनों मिलकर उलझी हुई गुत्थी को सुलझाते हैं. इस वेब सीरीज का 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगा.
बताया प्रेरणा देने वाला सीनियर
इस वेब सीरीज में केके मेनन के साथ काम करने के बाद रणवीर शौरी ने अपना एक्सपीरिएंस भी शेयर किया है. रणवीर शौरी ने कहा कि जब उनके पास बंगाल में आधारित ये जासूसी सीरीज़ आई तो उनके लिए ये सीधा-साधा सौदा था क्योंकि सीरीज के पीछे श्रीजीत थे और केके मेनन जासूस का रोल निभा रहे थे. उनके मुताबिक उन्हें इससे भी मदद मिली कि उन्हें एक अच्छा किरदार दिया गया. मेनन के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने उन्हें प्रेरणा देने वाला सीनियर बताया. उनके मुताबिक ‘शेखर होम’ में मेनन के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. साथ ही मेनन, शौरी को एक अच्छा अभिनेता मानते हैं, जिन्हें अभिनेता के रूप में अपना टैलेंट दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
